सुकून और एडवेंचर का अनोखा पेशकश! वेकेशन के लिए यह रिजॉर्ट है बेस्ट प्लेस

Harsh
By Harsh

अपनी फैमिली के साथ सुकून से चाहे मनोरंजन के साथ अपना वेकेशन बिताना चाहते है तो मुंबई से कुछ दूरी पर स्थित यह रिजॉर्ट आपके लिए सबसे बेस्ट है। करने के लिए बहुत सारी एक्टिविटिज और सुकून से टहलने के लिए लंबे चौड़े बागान है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchaviyo (@anchaviyo)


150 एकड़ में बना अंचवियो रिजॉर्ट महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले में स्थित एक इको फ्रेंडली और लग्जरी रिजॉर्ट है। यह रिजॉर्ट वैतरणा नदी के किनारे है। यदि आप एक शांत और खुबसुरत जगह जाना चाहते हैं तो आपको बता दे की यह सबसे अच्छी जगह है अपने वेकेशन बिताने के लिए। यह नेचर के बीच बसा एक खुबसुरत व लुभावना रिजॉर्ट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Jain (@nidh.jain30)


इसमें आपके मनोरंजन के लिए बहुत सारी चीजे है जैसे इग्लू, ट्रीहाउस, लॉग केबिन, मड हाउस आदि। इतना ही नहीं यहां आप साइक्लिंग करते हुए खूबसूरत नजारों को निहार सकतें है। यदि आपका इससे भी मन न भरे तो करने के लिए राइडिंग, कयाकिंग, पेडल बोटिंग आदि है आप जिनका मजा ले सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pal Desai (@paldesaiiii)


यहां की फैसिलिटीज का तो जवाब ही नहीं है। यहां आपको अपनी बॉडी को रिलैक्स करने के लिए स्पा की सुविधा भी मिलेंगी। यह रिजॉर्ट आपको प्राइवेट लॉन, चिल्ड्रन प्लेग्राउंड, स्विमिंग पूल जैसी फैसिलिटीज भी प्रोवाइड कराता है।


आस पास के बागानों में घूमते हुए सुकून के पल जी सकते है क्योंकि यहां 700 चीकू के पेड़, 800 आम के पेड़ और 400 जामफल के पेड़ है। यहां ऑर्गेनिक फार्मिंग भी होती है, इसलिए खाने को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchaviyo (@anchaviyo)


देखने के लिए यहां अलग अलग तरह के हिस्टोरिक रूम्स बने हैं जैसे द हेरिटेज कैमल रूम, द रॉयल एलीफेंट रूम, द विक्टोरियन हॉर्स रूम, द सैक्रेड काउ रूम आदि। इन सभी रूम्स का इंटीरियर डिजाइन इतना अदभुत है कि देखने में ही मजा आ जाता।


अब जब इतना एडवेंचर करने का मन है तो बता दे कि यहां आने का सबसे अच्छा समय बारिश के मौसम का है। बारिश में यहां का वातावरण और भी खुबसुरत हो जाता है परंतु आप यहां कभी भी आ सकते हैं।

यदि आप यहां ट्रेन से आना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन नाला सुपारा रेल्वे स्टेशन है। यहां का नजदीकी एअरपोर्ट मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट है, जहां से टैक्सी करके आप यहां तक आ आ सकते है।

Share This Article
Leave a Comment