देश के 5 सबसे सस्ते और मशहूर बाजार, यहां कम बजट में कर सकते हैं ढेर सारी शॉपिंग, दिल हो जाएगा खुश

Sweta Patel

जब भी हम कहीं घूमने जाते है तो शॉपिंग जरूर करते है, अक्सर हम शॉपिंग करने के लिए उस स्थान के फेमस और सस्ते मार्केट की थी तलाश करते है।

ऐसे में आज हम जानेंगे देश के कुछ चुनिंदा सबसे सस्ती और मशहूर मार्केट के बारे में जहाँ सैर करके आप काफी कम कीमत में ढेर सारी खरीददारी कर सकते हैं।

चांदनी चौक बाजार

A Guide To Shopping In Chandni Chowk | LBB, Delhi

हमारे लिस्ट में पहले स्थान पर है दिल्ली का चांदनी चौक बाजार। इस बाजार को देश के सबसे सस्ते बाजार के रूप में गिना जाता है।

पुरानी दिल्ली में मौजूद इस मार्केट में आप ट्रैडिशनल जूलरी से लेकर ब्राइडल लहंगे, एथनिक ड्रेस, सूखे मेवों, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और शुद्ध मसालों की खरीददारी कर सकते हैं।

क्रॉफर्ड मार्केट

मुंबई में स्थित क्रॉफर्ड मार्केट ट्रेंडी और लेटेस्ट आइट्म्स की खरीददारी के लिए जानी जाती है. मुंबई की सबसे पुराने बाजारों में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आप इंपोर्टेड चॉकलेट, कटलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टाइलिश ड्रेस, परफ्यूम और ग्रॉसरी की ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं।

जौहरी मार्केट

Johari Bazar - Jaipur - Connecting Traveller

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जौहरी बाजार का नाम भी देश के चीप मार्केट्स की फेहरिस्त में शुमार है। यह मार्किट जयपुर के प्रसिद्ध हवा महल के पास मौजूद है।

इस मार्केट में मिरर वर्क जूलरी, राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट्स, इंट्रीकेट एंब्रॉयडरी, फर्निशिंग आइटम्स और होम डेकोरेशन के सामान काफी वाजिब दाम पर मिल जाते हैं।

सूरत टेक्सटाइल मार्केट

सूरत: कपड़ा व्यापारियो ने कहा आगामी सीजन को लेकर ना करें विशेष तैयारी -  Business Patra

सूरत को देश की टेक्सटाइल कैपिटल कहा जाता है, यहाँ देश का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है।

भारत में इस्तेमाल होने वाला 90 प्रतिशत पॉलिएस्टर सूरत से ही आता है. ऐसे में सूरत टेक्सटाइल मार्केट से आप काफी सस्ते दामों में कढ़ाई, बुनाई, सिंथेटिक और थोक में कपड़े खरीद सकते हैं।

न्यू मार्केट कोलकाता

New Market, Kolkata - Wikipedia

कोलकाता स्थित न्यू मार्केट में आपको बंगाल की पारंपरिक बुनाई वाली साड़ियां मिल जाएगी, इसी बाजार में आप ब्राइडल शॉपिंग और रंग-बिरंगी चूड़ियां खरीद सकते है।

Share This Article
Leave a Comment