अगर आप दिसंबर के महीने में वाराणसी से नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) वाराणसी से नेपाल की धार्मिक यात्रा के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।
तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – Gems of Nepal
- पैकेज कोड – NLO10
- डेस्टिनेशन कवर्ड – काठमांडू और पोखरा
- पैकेज की अवधि – 5 दिन और 4 रात
- ट्रैवल मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 19 दिसंबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर – वाराणसी
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- इस टूर पैकेज में आपको आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज के अंदर आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की भी व्यवस्था मिलेगी।
- इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से वाराणसी से काठमांडू और वाराणसी वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है।
- इसके अलावा इस टूर पैकेज में आपको टूर गाइड और ट्रेवल इंस्युरेन्स की भी सुविधा मिलेगी।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 38,100 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 30,200 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 29,000 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 28,900 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 21,100 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।