आकाशगंगा के इतने बेहतरीन नज़ारे, राजस्थान में यहाँ जल्द शुरू होगी नाईट कैंपिंग की सुविधा। फोटोशूट के लिए है बेस्ट जगह!

WE and IHANA

राजस्थान के किले, महल, झीलें आदि तो पहले से बहुत फेमस है लेकिन अब धीरे धीरे पर्यटक राजस्थान में पर्यटन के छिपे हुए खजाने से भी रूबरू हो रहे हैं। आज ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको बताने वाले हैं। आपने नहीं सुना होगा कि राजस्थान में जयपुर के एकदम पास ऐसी खूबसूरत लोकेशन हैं।

जहाँ से आप आकाशगंगा (मिल्की वे गैलेक्सी) के बेहतरीन नज़ारे देख सकते हैं और साथ ही दिन में कच्छ के रण जैसे बेहद विशाल और सफ़ेद रेगिस्तान के नज़ारे भी देख सकते हैं

जी हाँ आपने सही पढ़ा, हम बात कर रहे है राजस्थान की सांभर झील के बारे में। तो चलिए बताते हैं आपको इस अद्भुत झील के बारे में।

अगर आप दिल्ली के आस पास हैं तो दिल्ली से करीब 330 किलोमीटर दूर सांभर लेक पहुंचने के लिए आपको सड़क मार्ग से सिर्फ 6 घंटे करीब का वक़्त लगेगा। आपको बता दें की सांभर झील बॉलीवुड का भी फेवरेट शूटिंग स्पॉट बनती जा रही हैं और यहाँ “रामलीला” , “P K” जैसी मूवीज और “DJ वाले बाबू” जैसे गाने भी शूट हो चुके हैं। 

साथ ही यहाँ अब राजस्थान पर्यटन के द्वारा नाईट कैंपिंग की व्यवस्था जल्दी ही की जाने वाली हैं जिसमे विभाग की कोशिश हैं की पर्यटक यहाँ कम से कम 2 दिनों तक रुकें और साथ में सांभर लेक में चलती सॉल्ट लेक ट्रैन के साथ कैंपिंग और इसके साथ ही राजस्थानी फ़ूड और राजस्थानी रूरल लाइफ का भी अच्छे से एक्सपीरियंस लें। 

इस जगह हमें कई सारे बाइक और कारों के टायर्स के गोल गोल निशान दिखे जिससे ये पता लग रहा था की इस जगह बाइकर्स और कार ड्राइविंग लवर्स ड्रिफ्टिंग जैसे स्टंट भी करते हैं। वैसे इतना विशाल खुला मैदान देखकर किसी का भी मन करेगा ये करने का, लेकिन आपको सावधान कर दें कि यहाँ झील के पानी के नजदीक दल-दल भी हो सकता हैं तो आप पूरी सावधानी रखें।

यहाँ माता शाकम्भरी देवी का शक्तिपीठ मंदिर भी मौजूद हैं जहाँ माता के अद्भुत दर्शन करके आप देवी माँ का आशीर्वाद भी ले सकते हैं और आपको बता दें की इस सफ़ेद रेगिस्तान की जगह पहुंचने के लिए आपको गूगल मैप पर “शाकम्भरी देवी मंदिर, सांभर लेक” ही सर्च करना होगा।

सांभर लेक से सूर्योदय का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखता हैं और साथ ही में यहाँ का सनसेट का नज़ारा भी बेहद मनमोहक होता है। और हाँ अगर आप बारिश या सर्दियों के मौसम में जा रहे हैं तो ये जगह देशी विदेशी बहुत सारे पक्षियों को देखने के लिए भी एक परफेक्ट लोकेशन है। 

अगर आप इसके बारे में या ऐसी ही और भी खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

https://youtube.com/c/WEandIHANA

सांभर झील कैसे पहुंचे ?

हवाई मार्ग के लिए राजस्थान के जयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट सांभर लेक से निकटतम हवाई अड्डे हैं जहाँ के लिए आप देश के प्रमुख शहरों से आसानी से फ्लाइट ले सकते हैं।

अगर आप रेल मार्ग या सड़क मार्ग से आना चाहते हैं तो भी आप जयपुर, किशनगढ़, अजमेर स्टेशन आ सकते हैं और फिर वहां से आसानी से सांभर लेक टैक्सी या बस द्वारा पहुँच सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment