नवरात्री में करे माता वैष्णो देवी की यात्रा, भारत गौरव ट्रेन चलाएगा IRCTC, स्पेशल टूर पैकेज लांच

Vikas Kumar
Navratri Special Mata Vashnodevi Yatra Tour
नवरात्री में करे माता वैष्णो देवी की यात्रा, भारत गौरव ट्रेन चलाएगा IRCTC, स्पेशल टूर पैकेज लांच

वरात्रि में अगर आप भी माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के इच्‍छुक हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक खास ऑफर लेकर आया है।

आईआरसीटीसी ने नई दिल्‍ली के सफरदगंज रेलवे स्‍टेशन से कटरा तक स्‍पेशल भारत गौरव ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन से जाने के लिए आईआरसीटीसी एक कंम्‍लीट टूर पैकेज (Navratri Special Train Tour Package) लेकर आई है।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Nav Ratri Special Mata Vashnodevi Yatra
  • पैकेज कोड – NZBG03
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – कटरा वैष्णो देवी
  • पैकेज की अवधि – 5 दिन और 4 रात
  • ट्रैवल मोड – ट्रेन
  • प्रस्थान की तारीख – 30 सितम्बर
  • कहां से कर सकेंगे सैर – दिल्ली

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

भारत गौरव ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम लगे हैं और सिक्‍योरिटी के लिए सिक्‍योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। टूर पैकेज लेने वाले श्रद्धालु को थर्ड एसी कोच में यात्रा करवाई जाएगी।

बढ़िया होटल में ठहराया जाएगा और खाने-पीने की व्‍यवस्‍था की जाएगी। श्रद्धालुओं को कटरा में घुमाने और माता के दरबार के दर्शन कराने के लिए बसें भी मुहैया कराई जाएंगी।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 13,790 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 11,990 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 11,990 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 10,795 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 10,795 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें

Share This Article
Leave a Comment