ooty

IRCTC आपके लिए लाया है परिवार और दोस्तों के साथ ऊटी घूमने का सुनहरा मौका, जल्द करे बुकिंग

IRCTC PACKAGE  : भारतीय रेलवे आये दिन हमारे लिए नए-नए पैकेज लाता है। हमने अक्सर फ़िल्मी में ऊटी का ज़िक्र सुना है और कही फिल्मो में ऊटी की खूबसूरत वादियों को देखा है। ऐसे में हम सभी का यहां घूमने का मन करता है। सही कहे तो ऊटी जैसी जगह कौन नहीं घूमना चाहेगा।

लेकिन समय के अभाव के चलते होटल बुकिंग टिकट बुकिंग के झंझटों से बचने के लिए हम प्लान बनाने से बहुत कतराते है। ऐसे ही झंझटों से बचने के लिये आज हम आपको आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में बताने जा रहे है। इस पैकेज में आप ऊटी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन की ख़ूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। आइये इस पैकेज के बारे में आपको डेटेल्स से जानकारी देते हैं।

कब और कितने दिन की यात्रा

यह पैकेज 3 रात और 4 दिन का होगा। इस पैकेज का नाम ऊटी अनलिमिटेड है। इस पैकेज के अन्तर्गत यात्रा की शुरुआत 25 जनवरी 2024 से होगी। हैदराबाद से शुरू होने वाली इस यात्रा में आपको हैदराबाद एअरपोर्ट से कोयंबतूर की फ्लाइट से ऊटी ले ज़ाया जाएगा। यहाँ पर रात को होटल में स्टे के साथ साथ ख़ाना भी इसी पैकेज में शामिल है।

ऊटी में साईटसीइंग

इस यात्रा के दौरान आपको ऊटी की खूबसूरत वादियो, टी म्यूज़ियम, लेक्स, बोटोनिकल गार्डन, फ़िल्म शूटिंग पॉइंट्स आदि दिखाए जाएँगे। इसके साथ ही आपको मदुमलाई नेशनल पार्क की सफारी भी कराई जायेगी।

ऊटी से कन्नूर

ऊटी भ्रमण के बाद आपको ऊटी से कुन्नर की सैर के लिए ले ज़ाया जाएगा। यहाँ पर घूमने फिरने के बाद आपको अपनी फ्लाइट के लिये कोयंबतूर जाना पड़ेगा। जिसके बाद यहाँ से फ्लाइट आपको हैदराबाद उतारेगी।

पैकेज का प्राइस

इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको सिंगल व्यक्ति के लिए 32600 रुपये का भुगतान करना होगा वही कपल के लिए यह प्राइस 25450 रूपये होगी। वही तीन लोगो के लिए इसका प्राइस होगा 24850 रूपये।