IRCTC के इस शानदार पैकज के साथ करे नए साल का धमाकेदार स्वागत, जाने डिटेल्स

IRCTC GOA TOUR PACKAGE : नए साल का स्वागत हम सब ही धूमधाम से करते हैं। ऐसे में IRCTC भी नए साल गोवा घूमने का पैकज ले कर आया है। इस टूर पैकेज में आप अपने दोस्तों के साथ गोवा की सैर का मजा ले सकते हैं। IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं। आइए जानते हैं IRCTC के इस पैकज के बारे में
कितने दिन का है पैकज
गोवा का IRCTC यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। इस टूर पैकेज में आपको गोवा घुमाया जाएगा। यह टूर पैकेज 26 जनवरी 2024 को शुरू होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 24,000 रुपये है।
IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम AMAZING GOA EX NAGPUR (WMA73) है। आप अपने लिए और अपने दोस्तों के लिए यह पैकज बुक क्र सकते हैं।
Prepare for exciting times in the Amazing GOA Ex Nagpur (WMA73) starting on 26/01/2024.
Book now on https://t.co/5F3Gl9p2Mp#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/PGjV0W4qCc
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 28, 2023
कहा से शुरू होगी यात्रा
IRCTC के इस टूर पैकेज की यात्रा नागपुर से शुरू होगी। इस टूर पैकेज में आपको नागपुर से फ्लाइट से गोवा ले जाया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी IRCTC की तरफ रहेगा। इस पैकज में टूरिस्टों को डिलेक्स होटल में ठहराया जाएगा।
क्या रहेगा पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में अगर आप सिंगल यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,500 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको किराया 24,900 रुपये देना होगा।
वहीं, अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको किराया प्रति व्यक्ति 24000 रुपये देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों का किराया बेड के साथ 18,700 रुपये देना होगा। 5 साल से छोटे बच्चों का किराया 13,600 रुपये देना होगा।