वैष्णो देवी और मथुरा के साथ देवभूमि दर्शन का शानदार मौका, IRCTC ने जारी किया 9 दिनों का स्पेशल पैकेज

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे आजकल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आये दिन एक के बाद एक देश-विदेश के टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इन पैकेज में आपको धार्मिक यात्रा करने का भी शानदार मौका मिलता है।
अब इसी दिशा में अब आईआरसीटीसी आपके लिए उत्तर भारत देवभूमि टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) से देश के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर और मथुरा घूमने का मौका मिलेगा। यह टूर पैकज 8 रात और 9 दिन का होगा जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को पुणे से होगी। इस पैकेज में यात्री पुणे के अलावा लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं।
Feel your soul connect with Lord Krishna on the Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) starting on 28.10.2023 from Pune.
Book now on https://t.co/fitikCKj1q#BharatGaurav #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/WQORhW9Mr2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 10, 2023
कितने का है टूर पैकेज
इस टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा। यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के अनुसार होगा। इस पैकेज के लिए किराया 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होता है, और अगर आप स्लीपर कोच में बुकिंग कराते हैं तो ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 15,300 रुपये खर्च करने होंगे।
वही थर्ड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 27,200 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, सेकेंड एसी की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 32,900 खर्च करने होंगे।
View this post on Instagram
टूर पैकेज से जुड़ी कुछ ख़ास बाते
इस टूर पैकेज का नाम- Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) जिसमें आपको हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, वैष्णो देवी मंदिर के साथ साथ मथुरा में भी घुमाया जाएगा। यह टूर पैकज 8 दिन और 9 रात का होगा।
इस यात्रा के लिए आपको 28 अक्टूबर, 2023 पुणे से रवाना होना होगा। इतना ही नहीं इस टूर पैकज में आपको रहने और खाने पिने की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको इस पैकज में ही खाने पीने और रहने की व्यवस्था दी जायेगी, इसके लिए आपको अलग से कोई पेमेंट भी नहीं करना होगा ।