IRCTC के साथ दिसंबर की छुट्टियों में घूमे द्वारका-सोमनाथ, कब बजट में बेहतरीन पैकेज; रहना-खाना सब मुफ्त

somnath temple

IRCTC Tour Package: दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। इस महीने में हमारी छुट्टिया भी पड़ती है, साथ ही काम आज का रूटीन थोड़ा स्लो ही रहता है। जिसके चलते इस महीने में कई लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ देश-विदेश घूमने का प्लान करते रहते हैं।

लेकिन हम आज आपको ऐसे पैकेज के बारे में बताना जा रहे हैं जहाँ पर आप अपने दोस्त और परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं । यह IRCTC  का गुजरात पैकेज बुक कर सकते हैं, यह बुक करा कर आप अपने परिवार के साथ एक सुखद यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आइये जानते है इस पैकज के बारे में पूरी डिटेल्स

 

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस पाकिज के बारे में खुद IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि दिसंबर में अपने पैसेंजर के लिए रेलवे एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसके जरिए आपको सोमनाथ, द्वारका सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको 30100 रुपये खर्च करने होंगे। 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका

इस पैकज में आपको बहुत सारी जगहे घुमाया जाएगा जैसे द्वारका, बेट द्वारका, नागेश्वर, पोरबंदर, सोमनाथ, सासनगीर घूमने का मौका मिलेगा। यकीनन आप  इस टूर को काफी एन्जॉय करेंगे।

क्या है टूर पैकज का प्राइस

इस टूर पैकेज में आपको 30100 रुपये खर्च करने होंगे। यह टूर 5 रात और 6 दिन का होगा। 6 दिवसीयीस टूर  में आपको धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। यह टूर 15 दिसम्बर से शुरू होगा।

पैकेज डीटेल्स

इस पैकेज में अगर आप अकेले ट्रैवल करते हैं तो आपको  40500 रुपये खर्च करने होंगे। वही अगर दो लोग एक साथ सफर करते हैं तो आपको 31400 रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा अगर तीन लोग एक साथ सफर करते हैं तो 30100 रुपये खर्च आएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का कोई बच्चा सफर कर रहा है और इसके लिए आपको बेड चाहिए तो आपको 27500 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आपके पास 2 साल से लेकर 5 साल के बच्चे के लिए 19400 रुपये खर्च करने होंगे।