गुजरात से बेहद कम पैसों में करें मां वैष्णो देवी का दर्शन! 6 दिनों के पैकेज में रहना-खाना FREE…
Vaishno Devi IRCTC Tour Package: अगर आप वैष्णो देवी जाने का प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडिया रेलवे की ओर से मिल रही सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC ने गुजरात के लोगों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है और गुजरात से वैष्णो देवी के लिए एक बेहद ही किफायती टूर पैकेज लांच किया है।
IRCTC के इस किफायती टूर पैकेज के तहत आप बेहद ही कम कीमत में आसानी से माता वैष्णो के दर्शन कर पाएंगे, साथ ही इस टूर पैकेज में आपको रहना खाना सब मुफ्त मिलने वाला है।
टूर पैकेज की खास बातें
- यह एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज है
- यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है
- इस पैकेज के शुरुआत गुजरात के जामनगर से होगी
- पैकेज का खर्च 9,500 रुपये से शुरू है
- ट्रेन हर बुधवार को खुलती है
- बुकिंग लिंक
Embark on a spiritual #journey to seek blessings at the sacred abode of Mata Vaishno Devi, where #faith is unwavering & the path is blessed with breathtaking vistas.#Book now on https://t.co/nhlg08dPTF#DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/Aqsl8CHoNa
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 25, 2023
इन स्टेशन से कर सकेंगे यात्रा
आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का होगा. इस पैकेज की शुरुआत गुजरात के जामनगर से होगी। आप इस टूर में शामिल होने के लिए जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम और नागदा स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।
कितना होगा किराया?
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई क्लास और ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 9,500 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी।
स्लीपर क्लास में अगर आप अकेले के लिए इस टूर पैकेज की बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 19,900 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपको दो लोगों के लिए बुकिंग करानी है तो प्रति व्यक्ति आपको 11,300 रुपये खर्च करने होंगे।
तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 9,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 8,500 रुपये और बिना बेड 7,300 रुपये चार्ज है।
इस तरह से कराए बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।