IRCTC Tour Package: वंदे भारत से कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, रहना-खाना सब पैकेज में; जानिए पूरी डिटेल्स

Vaishno Devi Vande Bharat Tour Package: नवरात्र का महीना शुरू होने वाला है ऐसे में अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए IRCTC ने एक खास टूर पैकेज लांच किया है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) वक्त-वक्त पर देश विदेश के अलग अलग जगहों की यात्रा के लिए टूर पैकेज लांच करता रहता है,  इसी कड़ी में अब IRCTC ने माता वैष्णो के दर्शन के लिए भक्तों को एक खास तोहफा दिया है।

आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज के तहत आप वंदे भारत से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे, तो आइए जानते है इस पैकेज के बारे में विस्तार से –

यात्रा कार्यक्रम

यह टूर पैकेज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होता है जिसमे आपको वंदे भारत एक्सप्रेस से कटरा रेलवे स्टेशन का सफर पूरा कराया जाता है।

बता दे कि यह सफर मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह के 6 बजे से शुरू होता है, आपको सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 22439 पकड़नी होगी. इसके बाद, आप दोपहर दो बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।

कटरा रेलवे स्टेशन से आपका पिकअप होगा और आपको होटल में ट्रांसफर किया जाएगा, इसके बाद यहां से आपको बाणगंगा छोड़ा जाएगा। यहां से आप माता वैष्णो के दर्शन के लिए रवाना होंगे, दर्शन के बाद श्रद्धालु वापस बाणगंगा आएंगे जहाँ से आपको वापस होटल ले जाया जाएगा।

दूसरे दिनआप कटरा शहर घूम सकते है, फिर दो बजे के करीब आपको होटल से चेक आउट करना होगा। चेक आउट के बाद आपको कटरा रेलवे स्टेशन छोड़ा जाएगा. यहां से आप गाड़ी संख्या 22440 (वंदे भारत) बोर्ड करेंगे जो रात के 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

मिलेगी ये सुविधाएँ

  • वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440) में आगे और वापसी के लिए चेयर कार में टिकट
  • कटरा में AC होटल में रहने की व्यवस्था
  • भोजन: 01 नाश्ता, 01 होटल में दोपहर का भोजन और 01 रात का खाना
  • रेलवे स्टेशन, होटल और बाणगंगा के बीच पिक और ड्रॉप की व्यवस्था

जाने कितना होगा किराया

अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 9145 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 7660 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग के प्रति व्यक्ति 7290 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आपके साथ कोई 5 से 11 वर्ष का बच्चा है तो उसके लिए आपको अलग से टिकट लेना होगा, आपको बेड सहित बुकिंग के लिए प्रति बच्चा 6055 रुपये खर्च करने होंगे. बिना बेड की बुकिंग के लिए आपको प्रति बच्चा 5560 रुपये खर्च करने होंगे।

ऐसे कराए बुकिंग

अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 9717641764, 9717648888, 8287930712, 8287930620 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।

आप बुकिंग की डायरेक्ट लिंक  के ज़रिए भी इस टूर पैकेज को बुक कर सकते है।