IRCTC के साथ कीजिए लद्दाख का कभी नहीं भूलने वाला सफर, इतने सस्ते में दोबारा नहीं मिलेगा मौका

IRCTC Ladakh Tour: हर टूरिस्ट के बकेट लिस्ट में लद्दाख की ट्रिप जरूर होती है लकिन अक्सर ऐसा हम देखते है कि ट्रिप बार बार कैंसिल हो जाता है। ऐसे में अगर आप लद्दाख जाने की सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है।

IRCTC ने देखो अपना देश योजना के तहत एक लद्दाख टूर पैकेज लांच किया है, इस टूर पैकेज में ही आपको रहने, खाने और तमाम तरह की सुविधाएँ मिलने वाली है वो भी काफी कम कीमत में। तो चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है –

IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है “Thrilling Leh Ladakh With Zero Point” और इसका पैकेज कोड है NDH31 यह पैकेज कोड आपको बुकिंग के वक्त काम आ सकता है।

ये टूर पैकेज 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए है जो 6 रातें और 7 दिनों का होगा। आप आने वाले लॉन्ग वीकेंड में इसका फायदा उठा सकते हैं। इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी।

ट्रिप के दौरान आपको लेह, तुरतुक, नुब्रा, पैंगोंग और शाम घाटी के बेहतरीन नजारों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा, पैकेज में आपको लेह में तीन रात, नुब्रा में दो रात और पैंगोंग में एक रात रुकने की व्यवस्था मिलेगी।

पैकेज में ही आपको आने जाने के लिए बस की सुविधा, दिन का नाश्ता और दोपहर का भोजन साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस और इनर लाइन परमिट भी उपलब्ध कराया जायेगा।

credit: thrillophilia.com

इस पैकेज के कीमत की बात करें तो सिंगल यात्री के लिए 24,500 रुपये, दो लोगों के लिए: प्रति व्यक्ति 19,900 रुपये तहत तीन लोगों के साथ यात्रा: 19,400 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाना होगा।

अगर आप ट्रिप के दौरान बच्चों को ले जाना चाहते है तो आपको 5-11 वर्ष की आयु के बच्चे के लिए 13,700 रुपये (बिना बिस्तर के) या 18,200 रुपये (बिस्तर के साथ) देना होगा।

इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक टूरिज्म वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते है साथ ही आप आईआरसीटीसी के लोकल टूरिस्ट सेंटर पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।