थाईलैंड घूमने का बेहतरीन मौका, IRCTC ने लांच किया किफायती टूर पैकेज; जानिए पूरा खर्च और बुकिंग डिटेल्स
IRCTC Thailand Tour Package: अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे है और किसी भी वजह से घूम नहीं पाए है तो आपके लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है, IRCTC ने शर्दियों में थाईलैंड घुमाने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लांच किया है।
यह टूर पैकेज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगी जिसमें आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से बताते है –
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम– Sparkling Thailand Ex Lucknow (NLO08A)
- डेस्टिनेशन – पटाया और बैंकॉक
- टूर डेट– 8 से 13 दिसंबर, 2023
- टूर की अवधि– 6 दिन/5 रात
- मील प्लान– ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवलिंग मोड– फ्लाइट
- एयरपोर्ट/प्रस्थान का समय– लखनऊ एयरपोर्ट/23:05 बजे
- टोटल सीट – 35
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही आपको ट्रेवल इन्सुरेंस और यात्रा के दौरान IRCTC टूर मैनेजर आपके साथ होगा।
कितने का है टूर पैकेज
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 69,800 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 60,300 रुपये है। इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 60,300 रुपये खर्च करने होंगे।
बच्चों के लिए भी आपको अलग से किराया देना होगा, 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 55,200 रुपये और 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 51,100 रुपये चार्ज है।
यहाँ कराए बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।