IRCTC लाया है रण उत्सव के लिए शानदार टूर पैकेज, प्रीमियम टेंट में रहने से लेकर खाना पीना सब मुफ्त; जानिए पूरी डिटेल्स

IRCTC Rann Utsav Package 2023: गुजरात में हर साल कच्छ महोत्सव जिसे रण उत्सव भी कहते है एक महीनों लम्बा चलने वाला फेस्टिवल मनाया जाता है, यह फेस्टिवल टूरिज्म के लिहाज से काफी खास है।

भारत के साथ साथ विदेशी पर्यटकों के बीच यह फेस्टिवल काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चूका है, कच्छ महोत्सव या रण उत्सव एक ऐसा त्यौहार है जहां आप एक साथ कई चीजों का आनंद ले सकते हैं। गीत, नृत्य और कलाकारों की कारीगरी से सजा यह उत्सव जीवन भर आपको याद रहेगा।

ऐसे में अगर आप भी रण उत्सव में जाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है, IRCTC ने रन उत्सव के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है। यह यात्रा मुंबई से शुरू होगी। तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है –

टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – RANN UTSAV WEEKEND PACKAGE WITH TRAIN TICKETS
  • पैकेज का कोड – WMR155A
  • पैकेज अवधि – 5 दिन और 4 रात
  • यात्रा का साधन – ट्रेन
  • डेस्टिनेशन – रण ऑफ कच्छ, भुज
  • यात्रा डेट – 17/11/2023 से शुरू होकर 29/02/2024 तक प्रत्येक शुक्रवार
  • बोर्डिंग – मुंबई
  • उपलब्ध सीट – 3AC में 16 सीटें और 2AC में 06 सीटें
  • बुकिंग – क्लिक करें 

पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएँ

  • इस पैकेज में 2AC और 3AC क्लास के आने-जाने के ट्रेन टिकट शामिल हैं
  • प्रीमियम एसी टेंट या एसी रजवाड़ी बुंगा में रहने की व्यवस्था
  • यात्रा कार्यक्रम के हिसाब से भोजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी
  • ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shailja Mishra (@shailjamishra)

पैकेज की कीमतें

इस तरह से करें बुकिंग

इस पैकेज को आप कई तरह से बुक कर सकते है, बुकिंग के लिए आप सीधे IRCTC Tourism की वेबसाइट पर भी जा सकते है। इसके अलावे आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं। >> बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें <<