रण उत्सव एक ऐसा फेस्टिवल जिसमें शामिल होने देश-विदेश से लोग आते हैं। जो इस साल 26 अक्टूबर 2022 से शुरु हो रहा है और 20 फरवरी 2023 को समाप्त होगा।
फैमिली, फ्रेंड्स के साथ एंजॉयमेंट के लिए किसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो रण उत्सव एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।
हाल ही में आईआरसीटीसी ने एक पैकेज लांच किया है, जिसमें आप ले सकते हैं रण उत्सव घूमने का मौका। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – Rann Utsav (Rann of Kutch)
- पैकेज कोड – EHA022B
- डेस्टिनेशन कवर्ड – अहमदाबाद (2 रात) – भुज (2 रात) – धोर्डो (2 रात)
- पैकेज की अवधि – 7 दिन और 6 रात
- ट्रैवल मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 15 नवंबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर – कोलकाता
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
- रुकने के लिए प्रीमियम एसी टेंट्स की सुविधा मिलेगी।
- पैकेज में खानपान की भी सुविधा मिलेगी।
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 61,500 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 42,900 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 39,950 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 32,860 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 29,860 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।