IRCTC के इस शानदार पैकेज के साथ 5 दिनों के आप भी लिजिए रण उत्सव का मजा

IRCTC Package : गुजरात के रण फेस्टिवल के बारे में कौन नहीं जानता है। यह भारत में ही बल्कि विदेशो में भी काफी प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
अगर आप भी रण उत्सव का मजा उठाना चाहते हैं, लेकिन आने जाने की टिकट बुकिंग होटल बुकिंग के तनाव के कारण प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेलवे आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।
यह फेस्टिवल हर साल गुजरात के कच्छ में रण उत्सव आयोजित होता है। यह उत्सव नवंबर से शुरू होता है और मार्च तक चलता है। उत्सव का आयोजन कच्छ के रेगिस्तान में होता है। हर साल होने वाले इस रण उत्सव में हजारों लोग शामिल होते हैं। विदेशों से आने वाले लोगों का बड़ा झुंड आप यहां देख सकते हैं।
ट्रैवल प्लान
इस यात्रा की शुरूआत मुंबई से हो रही है। मुंबई से आपको भुज पहुंचने के लिए ट्रेन की सुविधा मिलेगी, जो आपको सफेद रण में Resort में लेकर जाएगी। इस पैकेज में आपके लिए रेगिस्तान में ही टेंट हाउस की व्यवस्थी की गई होगी। यहां से जब आप वापस जाएंगे तो आपको वापस भुज से मुंबई आने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी। लेकिन इस ट्रैन में भोजन की व्यवस्था नहीं होगी।
टूर पैकेज का प्राइस
अगर आप अकेले यात्र कर रहे हैं तो आपको ₹33,050 चुकाने होंगे। वही आप जोड़े में हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 18,500 रुपये देने होंगे। तीन यात्रियों को प्रति व्यक्ति 16,350 रुपये देने होंगे।
कब से और कहाँ से होगी यात्रा की शुरुआत
IRCTC, का यह टूर पैकेज पांच दिन का रहेगा। जिसमें रहने खाने और टिकट की व्यवस्था भारतीय रेलवे द्वारा की गई है। आप इसके लिए 30 नवंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक प्रत्येक बुधवार को टिकट ले सकते हैं ।
आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए रण उत्सव टूर पैकेज का नाम- व्हाइट रण रिसॉर्ट्स (White Rann Resorts) इस पैकेज में 5 दिन और 4 रातो की यात्रा शामिल है।
इस पैकेज में आप अपने और अपने परिवार की बुकिंग करावा सकते हैं और राण फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं। इस फेस्टिवल को देखने के लिए विदेशो से भी सैलानी आते है।
ऐसे में यह पैकेज आपके और आपके परिवार के लिए राण फेस्टिवल में शामिल होने का सुनहरा मौका है। आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पर एक अच्छा समय व्यत्तित करके एक अच्छा अनुभव और ज़िन्दगी भर की अच्छी यादे जोड़ सकते हैं।