IRCTC Tour: 8 दिन के लिए कीजिए नार्थ सिक्किम की यात्रा, Hotel-Food की व्यवस्था FREE; जाने डिटेल्स

IRCTC North Sikkim Tour Package: देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित टूरिस्ट प्लेसेस के लिए IRCTC लगतार एक से बढ़कर एक टूर पैकेज लांच करती रहती है, इसी कड़ी में IRCTC ने सिक्किम के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है जिसमें आप 8 दिनों के लिए किसी भी टेंशन को भूल मजे से यात्रा कर पाएंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज की यात्रा 20 नवंबर को शुरू होगी जिसमें में जाने वाले टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री में मिलेगा इतना ही नहीं IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के लिए होटल की व्यवस्था फ्री में रेलवे करेगा। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –
पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम – NORTH SIKKIM DELIGHT
- पैकेज कोड – EHR122
- यात्रा अवधी – 7 Nights/8 Days
- स्टार्टिंग पॉइंट – कोलकाता
- डेस्टिनेशन – गंगटोक-लाचेन-गुरुडोंगमार झील-लाचुंग-युमथांग घाटी
- टोटल सीट – 60
- बुकिंग लिंक – बुक करें
मिलेगी ये सुविधाएँ
इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है जिसमें में यात्रा करने वाले टूरिस्ट को काफी सुविधाएँ भी मिलने वाली है। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट ट्रेन के जरिए ट्रैवल करेंगे जहाँ वह 3AC कोच में सफर करेंगे।
इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर फ्री में मिलेगा, IRCTC के इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के लिए होटल की व्यवस्था फ्री में रेलवे करेगा. गंगटोक में टूरिस्ट होटल शिर्गो और लाचेन में समिट पैंघेन मेटोक होटल में ठहरेंगे।
इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है, अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 41,800 रुपये देना होगा। अगर आप दो लोगों के साथ टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको किराया 31,500 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 30,500 रुपये देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया 28,200 रुपये देना होगा। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड के किराया 25,300 रुपये देना होगा।
इस तरह से कराए बुकिंग
इस पैकेज को आप कई तरह से बुक कर सकते है, बुकिंग के लिए आप सीधे IRCTC Tourism की वेबसाइट पर भी जा सकते है। इसके अलावे आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।