मुंबई से हर शुक्रवार माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल टूर पैकेज, यहां देखें IRCTC के टूर की पूरी डिटेल

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: जम्मू में स्थित माता वैष्णो देवी का दर्शन कर कोई करना चाहता है, ऐसे में आप भी माता के दर्शन करता चाहते है तो आपके लिए बड़ा गुड न्यूज़ है। IRCTC ने देखो अपना देश योजना के तहत एक बेहतरीन टूर पैकेज लांच किया है।

देश के अलग अलग जगहों की यात्रा के लिए IRCTC भारतीय रेल के साथ मिलकर लगातार टूर पैकेज लांच करती रहती है, इसी कड़ी में IRCTC ने मुंबई से एक स्पेशल टूर की घोषणा की है जिसमें भक्तों को माँ वैष्णो देवी की यात्रा का मौका मिलेगा। तो आइए जानते है इस पैकेज के बारे में विस्तार से –

टूर पैकेज की मुख्य बातें

  • पैकेज का नाम – MATA VAISHNO DEVI PACKAGE EX MUMBAI
  • पैकेज का कोड – WMR172
  • यात्रा – ट्रेन के माध्यम से
  • पैकेज की अवधी – 5 रातें 6 दिन
  • पैकेज डेट – हर शुक्रवार
  • गंतव्य – कटरा, वैष्णोदेवी, पटनीटॉप
  • बुकिंग लिंक –  बुक करें

मिलेगी ये सुविधाएँ

ये टूर 5 रात 6 दिन का है, इसके लिए ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई से चलेगी। पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएँ दी जाएगी, सबसे पहले तो यह पूरी यात्रा आपको ट्रेन के 3AC बोगी में कराई जाएगी।

कटरा में आपको होटल में रोका जायेगा, होटल से रेलवे स्टेशन और कटरा से पटनीटॉप के लिए बस सेवा दी जाएगी। इसके साथ पूरे यात्रा के दौरान आपको मील भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें कुल 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर शामिल है।

जानिए कितना लगेगा किराया

इस पैकेज की बुकिंग के लिए अलग अलग स्तर पर किराया तय किया गया है, आप पैकेज की बुकिंग अगर तीन वयस्क लोग के साथ करते है तो 14,000/- रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगाएगा।

यदि दो लोग बुकिंग करते है तो उनका किराया 14,500/- रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगेगा और यदि एक व्यक्ति इस टूर पर जाता है तो उसका टिकट 22,900/- रुपये का होगा।

5 साल से 11 साल के बीच उम्र के बच्चों के लिए आपको अलग से किराया देना होगा, अगर बच्चों की बुकिंग बिना बेड करते है तो आपको 10000 देना होगा जबकि बेड समेत बुकिंग पर 10600 रूपए देने होंगे।

ऐसे कराए बुकिंग

इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी, आप 8287931660 नंबर पर कॉल और एसएमएस के जरिए भी पैकेज से जुड़ी जानकारी ले सकते है। पैकेज के बारे में अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए आप इस लिंक को भी फॉलो कर सकते है। >> “अपना पैकेज बुक करें