IRCTC का यह पैकेज आपको बजट में करा रहा थाईलैंड का टूर, जल्द करे बुकिंग वरना चूक जाएंगे सुनहरा मौका

thailand

IRCTC Thailand Tour Package : अगर आपका विदेश घूमने का सपना है तो, ऐसे में आईआरसीटीसी के आपके लिए एक शानदार पैकज लाया है। जिसको बुक करा कर आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते है। भारतीय रेलवे की तरफ से लाए गए इस पैकेज में यात्रियों को बस टिकट बुक करना है, क्योंकि इसके आगे की पूरी जिम्मेदारी IRCTC की तरफ से की जाती है।

इस पैकेज में ही आपको घुमाने के गाइड भी है। ट्रैवल करना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन ट्रैवल के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है उसे प्लान करना। अक्सर कई लोग ट्रैवल का प्लान नहीं बना पाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somsak Wonghemmarat (@oddkrub)

इन सभी झंझटो से बचने के लिए आप यह पैकज बुक करा से बच सकते है। आपको इस पैकज के अंदर किसी तरह की चिंता जैसे कहां जाना है, कितने दिन के लिए जाना है, कितने रुपये लगेंगे, कहां रात गुजारेंगे, घूमने के लिए बेस्ट जगह कैसे हैं और वहां ट्रैवल बस के जरिए करेंगे या कैब के जरिए करने की ज़रूरत नहीं होगा।

ऐसे में आज हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए ट्रैवल प्लान के बारे में बताएंगे, इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की यात्रा कर पाएंगे।

कब और कहां से शुरू होगी यात्रा

थाईलैंड का यह टूर पैकेज मुंबई से शुरू होगा, यह 4 रात 5 दिन का टूर है। इस पैकेज की शुरूआत  28 अक्टूबर से हो रही है। फ्लाइट के जरिए पहले आपको  मुंबई से बैंकॉक ले जाया जाएगा, फिर बैंकॉक से पटाया शहर तक जाने का मौका मिलेगा।

ट्रैवल के दौरान आपके 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।  इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है, आप आईआरसीटीसी का अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

 

पैकज में आपको कहां घुमाया जाएगा

इस पैकज में आपको पटाया में कोरल आइलैंड (Coral Island) और अल्काजार शो देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आपको बैंकॉक में कई जगह जैसे मंदिर आदि जगह पर भी घुमाया जाएगा।

शहर में हर जगह घूमने के लिए AC बस और इंग्लिश स्पीकिंग टूर गाइड दिया जाएगा। जिससे आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पैकज का प्राइस

अगर आप इस टूर पैकज में अकेले यात्रा करने वाले हैं, तो इसके लिए आपको  ट्रैवल फीस 67,300 रुपये देनी होगी ।वही दो लोगों के लिए 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे। यदि कोई बच्चा साथ है, तो लागत अलग से ली जाएगी।अधिक जानकारी आपको टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट मिल जाएगा।