IRCTC के इस टूर पैकेज के साथ सस्ते में एक साथ किजिए कई फेमस मंदिरो के दर्शन, ऐसे करे बुकिंग

IRCTC Temple Darshan Tour Package: भारत एक धार्मिक नगरी है। यहां पर बहुत सारे तीर्थ स्थल और प्रसिद्ध मंदिर है।
ऐसे में हम जब भी यात्रा पर जाने का प्लान बनाते है तो, एक साथ सिर्फ एक जगह के मंदिरो के दर्शन कर पाते हैं। भारत में बहुत सारे दर्शनीय मंदिर है, ऐसे में कौन से मंदिर में जाना है, यही चुनाव करना भी बहुत मुश्किल है।
ऐसे में आईआरसीटीसी आपकी इस समस्या का हल लेकर आया है,अगर आप यात्रा के शौकीन हैं, तो जाहिर है कि आप अपने परिवार, दोस्तों, पार्टनर संग घूमने निकल ही जाते होंगे? वहीं, कई लोग तो अकेले यात्रा करना भी पसंद होता है।
ऐसे में कई लोग अपने हिसाब से टूर पैकेज लेते हैं और फिर ट्रैवल करते हैं। इसी कड़ी में अगर आप मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
इसमें टूर पैकज में आपको भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क और पुरी की सैर कराई जाएगी, जिसमें आपके पैकेज बुक करने के बाद आपको अलग से पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं। आइये इस पैकज के बारे में डिटेल्स से जानते है।
पैकेज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
इस पैकज का नाम डिवाइन पुरी टूर पैकेज है। इस पैकज के लिए यात्रा की तारीख- 2 नवंबर 2023, 14 दिसंबर 2023, 25 जनवरी 2023, 17 फरवरी 2024 और 15 मार्च 2024 रहेगी आप अपने अनुसार इसमें से अपने लिए टूर बुक करा सकते हैं।
यह टूरपैकेज 3 रात और 4 दिन का रहेगा। वहीं, आपको इस पैकेज के अंतर्गत नाश्ता और डिनर दिया जाएगा । बात अगर घूमने की जगह की करें, तो इस पैकेज में आपको भुवनेश्वर, चिल्का, भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर घुमाया जाएगा।
क्या होगा पैकज का प्राइस
अगर आप इस डिवाइन पुरी टूर पैकेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं तो आपको लिए एक व्यक्ति का खर्च 40 हजार 900 रुपये का खर्चा करना होगा।
वही अगर दो लोगों के एक साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति का खर्च 32 हजार 500 रुपये आएगा। जबकि, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपये देने होंगे।
पैकज में शामिल होंगी ये सुविधाएं
इस पैकज में यात्रा के लिए आपको दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट लेनी होगी। इसके बाद आपको एसी बसों में घुमाया जाएगा।
साथ ही ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल की व्यस्व्था की जायेगी। इस पैकज में आने जाने ठहरने के साथ साथ नाश्ता और डिनर दिया की व्यवस्था भी पैकज के तरफ से ही की जायेगी।