IRCTC का New Year पर धमाका पैकज सस्ते में कराएगा इन जगहों जगहों के दर्शन, जल्दी करे बुकिंग

IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी आजकल आये दिन नए नए घूमने के पैकज जारी करता है। इसका ख़ास मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है साथ ही आपके लिए यात्रा को सरल और सुगम बनाना भी है। जिसके चलते  भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन देश-विदेश की सैर के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इन पैकेज के तहत पर्यटकों को सस्ते में टूरिस्ट स्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलता है।

इसी कडी में आईआरसीटीसी आपके लिए New Year 2024 के मौके पर काफी किफायदी और शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। नए साल के मौके पर अगर आप भी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़ियां मौका है।

दरअसल आईआरसीटीसी नए साल के मौके पर आपके लिए एक साथ अयोध्या, काशी, प्रयागराज, बौद्ध गया और सारनाथ का पैकेज लेकर आया है। IRCTC ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी है। IRCTC ने अपने ट्वीट बताया है कि इस पैकेज की शुरुआत 31 दिसंबर 2023 और उसके बाद 21 जनवरी 2024 को होगी।

कौन कौन सी जगहे हैं पैकज में शामिल

इस पैकेज में आपको वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, बोधगया और सारनाथ के धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ साथ इन जगहों के फेसम टूरिस्ट स्पाउट पर भी आपको घुमाया जाएगा। यह आपके और आपके परिवार के लिए यात्रा का एक अच्छा मौका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dev (@dev_kumar_rai_)

कितने दिन और कहा से होगी यात्रा की शुरुआत

IRCTC के मुताबिक यह टूर पैकज 6 रात और 7 दिन का होगा जिसकी यात्रा की शुरुआत मुंबई से होगी। इसके तहत सीट की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार होगा। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस टूर पैकेज के लिए अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर 827931660 नंबर पर कॉल करके मदद भी ले सकते हैं। इसके साथ ही टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अपर आपको मिल जायेगी।

क्या रहेगा पैकज का प्राइस

अगर आप अकेले इस ट्रिप करना चाहते हैं तो 68,100 रुपये देने होंगे, वहीं दो व्यक्तियों के साथ सफर करने प्रति व्यक्ति 40,200 रुपये देने होंगे। जबकि तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 34,700 रुपये देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए 27,400 रुपये खर्च करने होंगे।