नए साल में IRCTC के इस शानदार टूर पैकज में 7 दिनों के लिए बेफिक्र होकर घूमे साउथ के ये फेमस हिल स्टेशन

IRCTC Package : नया साल आने में अब कुछ महीने ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के नए साल के सबके अलग अलग प्लान्स होते हैं। अगर आप लोग भी अपना नया साल किसी खास जगह मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन अब आपको इसके लिए सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा आपके लिए खास तैयारी की गई है। इतना ही नहीं IRCTC के इस 7 दिनों के टूर पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने की सभी व्यवस्था की गई है।
कहां से होगी यात्रा की शुरूआत
अगर आप इस टूर पैकज से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दे इस टूर पैकेज की शुरूआत लखनऊ से होने वाली है। जिसमें आप बैंगलोर, मैसूर और ऊटी का ट्रिप प्लान कर पाएंगे। गणतंत्र दिवस की छुट्टियों में आप इस प्लान का मजा उठा पाएंगे। 24 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक आप इस ट्रैवल प्लान के जरिए घूम पाएंगे। आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं।
View this post on Instagram
जानिये क्या रहेगा यात्रा का पूरा प्लान
यात्रा के पहले दिन में आपको लखनऊ से एयरपोर्ट के जरिए बैंगलोर ले जाएगा। पहले दिन आपको बैंगलोर पहुंचकर मैसूर और वृंदावन गार्डन घूमाया जाएगा। फिर आप होटल में चेक इन करेंगे। यहां आपको रात के डिनर के बाद मैसूर के होटल में ही रुकने की व्यवस्था है।
दूसरे दिन में आपको ब्रेकफास्ट के बाद चामुंडा मंदिर घुमाया जाएगा। इसके बाद आप मैसूर पैलेस, फिर कूर्ग के लिए रवाना होंगे। शाम को आपको Raja’s Seat लेकर जाया जाएगा, जहां का शाम का नजारा देखने वाला होता है। फिर रात में आपके लिए कूर्ग के होटल में ठहरने की व्यवस्था है।
टूर के तीसरे दिन में आपको कूर्ग में ब्रेकफास्ट के बाद एलिफेंट कैंप ले जाया जाएगा। फिर आपको कौशल नगर मॉनेस्ट्री, अब्बे वाटरफॉल और कॉफी प्लांटेशन लेकर जाया जाएगा। रात को डिनर के बाद आपको कूर्ग के होटल में ही रुकना है।
View this post on Instagram
इस ट्रिप के चौथे दिन में ब्रेकफास्ट के बाद आपको ऊटी लेकर जाएंगे। यहां आपको हिल स्टेशन और शूटिंग प्वाएंट ले जाया जाएगा। लंच के बाद बांदीपुर नेशनल पार्क में हाथी, लोमड़ी और हिरण में कई जंगली जानवर उनके प्राकृतिक परिवेश में दिख सकते हैं। शाम को ऊटी पहुंचकर होटल में चेक इन होगा। रात को डिनर के बाद यहीं होटल में ही रुकना है।
पांचवे दिन में आप ऊटी में घूम पाएंगे। यहां हजारों प्रकार के मसाले, 55 एकड़ में फैले सरकारी बोटानिकल गार्डन, शाम को टी फैक्ट्री, रोज गार्डन और वैक्स म्यूजियम घूमाया जाएगा। यहां आप लेक में बोट राइडिंग का मजा भी उठा पाएंगे। रात को डिनर के बाद आपको ऊटी के होटल में ही रुकना है।छठवे दिन में आपको बैंगलोर पैलेस घुमाया जाएगा। रात को बैंगलोर के होटल में ही डिनर के बाद आपको रुकना होगा।
टूर के सातवे और आखिरी दिन में आपको कफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करवाया जाएगा। फिर बैंगलोर एयरपोर्ट पर ड्रॉप कर दिया जाएगा, जहां से आप लखनऊ की फ्लाइट ले पाएंगे। ट्रिप के आखिरी दिन आप समय मिलने पर इस्कॉन मंदिर घूम पाएंगे।
ट्रैवल खर्चा
अगर आप इस ट्रिप में अकेले यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 55,250 रुपये देने होंगे। इसके अलावा दो लोगों के यात्रा करने पर 42,850 रुपये देने होंगे। वही ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 40,900 रुपये चार्ज लगेगा। साथ ही बच्चों का किराया अलग से 36,600 रुपये लगेगा। उम्र 5-11 साल की बीच होना चाहिए।