IRCTC के इस टूर पैकेज में मिलेगा कम खर्चे में नेपाल दौरे का फुल आनंद, रहना-खाना सब मुफ्त!
IRCTC Package : घूमना-फिरना किस को पसंद नहीं होता है। लेकिन बहुत बार हम होटल बुकिंग टिकट बुकिंग आदि के झंझटो से बचने के लिए घूमने का प्लान ही नहीं बनाते है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि अगर कोई घूमने के लिए ऑफर कर रहा है और ट्रैवल की जिम्मेदारी किसी ने ली है, तो हर कोई इसके लिए राजी हो जाता है। क्योंकि कही भी जाने से पहले इसके लिए प्लानिंग करनी पड़ती है।
बजट से लेकर रहने तक की सभी तैयारियां ट्रिप प्लान करने वाले पर आ जाती है। इसलिए कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो हर बार ट्रैवल का प्लान बनाते हैं, लेकिन कैंसिल हो जाता है। अगर आप भी उनमें से हैं, जिनका ट्रैवल का प्लान नहीं बन पा रहा है, तो IRCTC आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है।
इस टूर पैकेज के जरिए आप नेपाल ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए इस पैकेज में टिकट और खाने से लेकर घुमाने तक की जिम्मेदारी रेलवे की होती है। आप इस पैकेज की बुकिंग करके बिना किसी झंझट के नेपाल घूम कर आ सकते हैं ।
इस ट्रिप की सबसे अच्छी बात यह है कि नेपाल जाने के लिए आपको वीजा (Visa) की भी जरूरत नहीं होती। आप यहां बिना पासपोर्ट और वीजा के जा सकते हैं।
View this post on Instagram
कितने दिन का होगा ट्रिप
इस पैकेज में आप 7 रात और 8 दिन, नेपाल की खूबसूरत वादियों का मजा उठा पाएंगे। इस पैकेज में आपकी यात्रा की शुरूआत बंगाल की राजधानी कोलकाता से 20 अक्टूबर को शुरू हो रही है। ऐसे में अगर आप नेपाल ट्रैवल का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले इसके लिए आपको कोलकाता आना होगा। यहां से आप अपने नेपाल ट्रिप की शुरुआत करेंगे।
बस सुविधा
कोलकाता से नेपाल पहुंचने के बाद आपके लिए AC कोच बस की व्यवस्था की गई है। आपको इस बस में नेपाल घुमाया जाएग। ट्रैवल के दौरान आपको हिंदी और इंग्लिश बोलने वाले 2 टूर गाइड भी मिलेंगे। इससे आपको घूमने में भाषा की कोई समस्या नहीं होगी।
View this post on Instagram
रुकने की व्यवस्था
इस पैकिंग में आपके रुकने की भी अच्छी व्यवस्था की जायेगी जो की इस प्रकार है। इस पैकेज में आपके लिए 2 रात काठमांडू, 2 रात पोखरा, 1 रात चितवन में रुकने की व्यवस्था की गई है। इसमें आपका ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है।
टूर पैकेज किराया
अकेले ट्रैवल के लिए- 43,510 रुपये
दो लोगों के ट्रैवल के लिए– प्रति व्यक्ति 35,600 रुपये
तीन लोगों के ट्रैवल के लिए– प्रति व्यक्ति 34,300 रुपये