IRCTC के इस पैकज के साथ किजिए शानदार हनीमून का प्लान, सस्ते में घूम आइये ये 3 देश

IRCTC Honeymoon Tour Package : शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है। शादी सीजन की शुरुआत होते ही लोग शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं, लेकिन इन सब के बीच में सबसे ख़ास सवाल होता है घूमने कहा जाना है। आजकल कपल्स के साथ साथ आस पास के लोग भी ये सवाल अक्सर पूछते हैं।
इसलिए अक्सर कपल्स इस सोच विचार में लगे रहते हैं की शादी के बाद हनीमून के लिए कहा जाए, ऐसे में बजट में एक सही हनीमून डेस्टिनेशन ढूँढना वाकई बहुत ही मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में इस परेशानी से आप आईएआरसीटीसी ले इस शानदार हनीमून पैकज से आप इस परेशानी और कश्मकश से छुटकारा पा सकते हैं।
आइये जानते हैं इस IRCTC टूर पैकज से जुडी सारी जानकारी के बारे में जैसे पैकज में कौन कौन से देश शामिल है। पैकज का प्राइस क्या होगा साथ ही रहने खाने की क्या व्यस्वस्था होगी यात्रा कब से और कहा से शुरू होगी।
सिंगापुर और मलेशिया
इस पैकेज में आपको सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका मिलेगा। आप इस पैकज को IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से बुक कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी रेलवे विभाग से भी टिकट बुक करवा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस यात्रा की शुरूआत दिल्ली से 21 नवंबर को होगी। यह ट्रेवल प्लान 6 रात और 7 दिन का होगा। इस पैकज में आपको टिकट के साथ साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा। इस पैकज का एक व्यक्ति का किराया 163700 रुपए होगा, वही दो लोगो के लिए यह किराया प्रति व्यक्ति 134950 रुपए रहेगा।
View this post on Instagram
थाईलैंड टूर पैकेज
इस पैकज में दूसरा देश है थाईलैंड। इसकी ट्रेवल की शुरुआत मुंबई से 28 अक्टूबर को होगी। यह टूर 4 रात और 5 दिन का होगा। इस पैकज के लिए एक व्यक्ति का किराया 67,300 रुपये होगा वही दो लोगों के लिए इसका किराया 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति होगा। इस पैकज में आपको थ्री स्टार होटल में ठहराने की व्यवस्था की जायेगी।
दुबई टूर पैकेज
वही इस पैकेज में तीसरा नंबर आता है दुबई का दुबई के लिए इस टूर की शुरूआत नवंबर से होने जा रही है। इसमें भी सभी तैयारियां आपको IRCTC की तरफ से ही दी की जाएगी। पैकेज की शुरूआत 64,999 रुपये से होगी। अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।