Goa Tour Package: कैंसिल हो रहा है गोवा का प्लान! IRCTC के साथ कीजिए ट्रिप, रहने-खाने की चिंता छोड़ उठाए यात्रा का आनंद

IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने का प्लान तो हम सभी बनाते है लेकिन अक्सर यह प्लान कैंसिल हो जाता है, कुछ ही लोग होते है जो गोवा की प्लानिंग कर इसे सफल कर पाते है।

खासतौर से एक मिडल क्लास फैमिली का गोवा ट्रिप का सपना तो बजट देखकर ही ख़त्म हो जाता है, ऐसे में अगर आपका भी मन गोवा घूमने का है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रेलवे आपके लिए कुछ खास ऑफर लेकर आया है।

credit: qantas.com

IRCTC ने गोवा के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है जो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगी, यह एक हवाई टूर है जिसमे आपको लखनऊ से फ्लाइट के जरिए गोवा ले जाया जायेगा।

इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 अक्टूबर को होगी जो 9 अक्टूबर को वापस लखनऊ में आकर ही समाप्त होगी, IRCTC द्वारा लाए गए इस पैकेज में फ्लाइट की टिकट, तीन स्टार होटल में रहना और खाना सब शामिल है। इनता ही नहीं घूमने के लिए आपको एक गाड़ी भी प्रोवाइड करवाई जाएगी।

खर्चा

अगर आप इस पैकेज को अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ बुक करेंगे तो यह आपके लिए काफी किफयती साबित होगा, अगर आप तीन व्यक्तियों के साथ बुकिंग करते है तो प्रति व्यक्ति आपको 30800 रूपए देने होंगे।

वहीं दो लोगों की बुकिंग यह खर्चा 31200 रूपए प्रति व्यक्ति और अकेले बुकिंग पर आपको 37700 रूपए देने होंगे।

मात्र इतने खर्चे में ही आप बेसिलिका ऑफ़ बोन जीसस चर्च, अंजुना बीच, अगुआडा किला, गोवा में मंगेशी मंदिर, अंजुना बीच और अगुआडा किला जैसी कई जगहों का मजा ले पाएंगे।

बुकिंग सुविधा

आप गोवा पैकेज की टिकट ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो लखनऊ के गोमती नगर में पर्यटन भवन से टिकट बुक करवाया जा सकता है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप क्लिक करें।