उदयुपर, माउंट आबू और कुंभलगढ़ के लिए IRCTC का एयर टूर पैकेज, सस्ते में कीजिए 5 दिनों की यात्रा; देखें डिटेल्स

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ सर्दियों में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे का ये शानदार टूर पैकेज आपके लिए है। IRCTC ने राजस्थान को एक्सप्लोर करने के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लांच किया है।

IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू को एक्स्प्लोर कर पाएंगे, यह टूर पैकेज देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। तो तो चलिए जानते हैं क्या है इस टूर पैकेज के तमाम डीटेल्स..

IRCTC ने टूरिस्टों के लिए उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू का टूर पैकेज पेश किया है, देशो अपना देश के तहत इस टूर पैकेज को लांच किया गया है जिसका नाम है “ENJOYABLE TRIP TO UDAIPUR, KUMBALGARH AND MOUNT ABU PACKAGE (NDA32)”

इस टूर पैकेज में टूर पैकेज में टूरिस्ट हवाई मोड से यात्रा करेंगे, पैकेज 12 दिसंबर से शुरू होगा। इस टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी जहाँ से टूरिस्ट हवाई जहाज से जाएंगे और हवाई जहाज से ही वापस भी आएंगे।

4 रात और 5 दिन के इस सफर में टूरिस्ट को उदयपुर (Udaipur), कुंभलगढ़ (Kumbhalgarh) और माउंट आबू टूरिस्ट डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा। अन्य टूर पैकेजों की तरह ही इस टूर पैकेज में भी यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा

इस टूर पैकेज का किराया

  • इस टूर पैकेज में सिंगल यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 48100 रुपये का किराया देना होगा
  • दो लोगों के साथ सफर करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39400 रुपये का देना होगा
  • तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 37700 रुपये का देना होगा
  • अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे सफर कर रहे हैं तो उनके लिए बेड के साथ किराया 32600 रुपया देना होगा
  • बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 31900 रुपये देना होगा
  • 2 से 4 साल के बच्चों का किराया 25900 रुपये देना होगा

ऐसे करें बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें