जन्नत जैसे नजारों के बीच लीजिए भारत के सबसे बेहतरीन म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद, इस तरह से करें प्लानिंग

Ziro Music Festival: हम सभी को म्यूजिक फेस्टिवल्स में जाना काफी पसंद होता है | अगर आपको  सुन्दर वादियों में घूमने के साथ साथ म्यूजिक फेस्टिवल भी देखने को मिल जाए तो घूमने का और म्यूजिक का मज़ा दोगुना हो जाता है।

आज हम आपको ऐसे ही म्यूजिक फेस्टिवल के बारे में बताने जा रहें हैं, हम बात कर रहे हैं जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक की जो अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी में होता है।

अब पहाड़ों की खूबसूरती के साथ ही अगर टूरिस्टों को म्यूजिक का भी आनंद लेने का मौका मिल जाए, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। इस फेस्टिवल को देखने के लिए बड़ी तादाद में अरुणाचल की जीरो घाटी में टूरिस्ट पहुंचते हैं।

कब से शुरू होने जा रहा हैं यह फेस्टिवल

इस म्यूजिक फेस्टिवल की शुरुआत इस साल 28 सितंबर को होगी , आप टिकट लेकर इस इस म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा बन सकते है | ज़ीरो घाटी के सैर के दौरान इस म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा बनना नहीं भूले | आपको इसकी बुकिंग पहले से  पर ही आपको इस फेस्टिवल में एंट्री मिलेगी।

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में हैं नाम दर्ज

इस म्यूजिक फेस्टिवल के जरिए ना सिर्फ अरुणाचल प्रदेश बल्कि पूरे देशभर की कला और संस्कृति को दर्शाया जाता है। इस म्यूजिक फेस्टिवल की शुरुआत 2012 में हुई थी,  4 दिवसीय यह म्यूजिक फेस्टिवल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में अपना नाम दर्ज करवा चुका है। 28 सितम्बर से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल 1 अक्टूबर को खत्म होगा।

ऐसे कराएं बुकिंग

इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आप इस फेस्टिवल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक करा सकते हैं, यहां अपनी जानकारी देकर अपनी सुविधा के हिसाब से आप अपनी सीट बुक करवा सकते हैं।

ये कलाकार रहेंगे इस फेस्टिवल के प्रमुख आकर्षण

इस फेस्टिवल में दुनियाभर से मशहूर कलाकार हिस्सा लेंगे जिनमे उनमे ली रोनाल्डो, लूव मंजा, स्टीव शैली, शायन एंड फंक बाड़मेर बॉयज के साथ साथ और भी बहुत सारे कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YURIA (@yuriasmusiclife)

जीरो कैसे पहुंचे

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर या नहारलगून रेलवे स्टेशन से जीरो की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। असम के लखीमपुर शहर से जीरो की दूरी 100 किलोमीटर है। लखीमपुर से भी जीरो के लिए शेयरिंग सूमो सेवा मिलती रहती है। आप गुवाहाटी तक ट्रेन या फ्लाइट से भी जा सकते हैं। आपके आगे की यात्रा के लिए निजी बस और टैक्सी उपलब्ध हैं।