मानसून में अगर यहाँ पहुंच गए तो आप भी कहेंगे “सफ़र खूबसूरत है मंजिल से भी”

Korigad Fort Maharastra

घुमक्कड़ों के बीच एक बात काफी फेमस है, “सफ़र खूबसूरत है मंजिल से भी”

लेकिन क्या आपने कभी इस तरह के सफर का आनंद उठाया है, अगर नहीं तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ का ट्रिप करने के बाद आप भी कहेंगे यह आपके सबसे यादगार सफर में से एक रहा। इतना ही नहीं मानसून में अगर आप इस ट्रिप को प्लान करते है तो आपके लिए नजारें किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avdhesh Rajput (@rajputavdhesh)

दोस्तों हम बात कर रहे है महाराष्ट्र में स्थित कोरीगढ़ किले के ट्रेक के बारे में, वैसे तो महाराष्ट्र में किलों की कोई कमी नहीं है हर जगह की खूबसूरती बिलकुल मंत्रमुग्ध करने वाली होती है।

लेकिन कोरीगढ़ किले के ट्रेक के दौरान आपको जो नज़ारे देखने को मिलेगा वो आपके स्मृति से शायद ही कभी ख़त्म हो पाए, मानसून के दौरान जब आप इस ट्रेक को करेंगे आपको चरों तरफ हरियाली और कल कल झरने देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मानसून में दार्जिलिंग जैसी बन जाती है उदयपुर की यह जगह, आज भी है टूरिस्ट की नजरों से अनजान

किले की तरफ जाने वाली सड़क कोहरे से ढका रहता है साथ ही चढ़ाई के दौरान सीढ़ियों पर आपको झरनों के पानी बहते हुए देखने को मिलेगा। निश्चित रूप से आपने भी इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर देखी होंगी जिनमें ऐसा नजारा दिखता है।

कोरीगढ़ किला महाराष्ट्र के फेमस लोनावाला शहर से लगभग 25 किमी दूर है, यह एक आसान ट्रेक है ऐसे में अगर आप पहली बार भी ट्रेकिंग पर जा रहे है तो आप इस चढ़ाई को पूरा कर सकते है।

ये भी पढ़ें: जन्नत जैसे नजारों के बीच लीजिए भारत के सबसे बेहतरीन म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद, इस तरह से करें प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suraj Kadam (@sumit_kadam05)

यह किला शिवाजी महाराज के विरासत की भव्यता को प्रदर्शित करने वाली जगहों में से एक है, समुद्र तल से यह किला 3028 फीट की ऊंचाई पर बसा है, और भारत के सबसे ऊंचे किलों में गिना जाता है।

प्रकृति प्रेमी से लेकर इतिहास में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह पहाड़ी स्थल काफी ज्यादा महत्व रखता है, शांत माहौल के बीच वक्त बिताने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।

अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यहां के शानदार दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं, आसपास आप कैंपिंग का भी लुफ्त उठा सकते है। वर्तमान में यह पहाड़ी स्थल मुंबई और पुणे वासियों का पसंदीदा वीकेंड गेटवे है।

ये भी पढ़ें: Najara View Point: बरसात के मौसम में अगर यह जगह नहीं देखा तो फिर क्या देखा!