वंदे भारत से सस्ती यह ट्रेन कम पैसो में आपको देगी दोगुनी सुविधाओं के साथ शानदार सफर का अनुभव!

vande sadharan train

Vande Sadharan : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज कल नई नई ट्रेन की शुरुआत कर रहा है। पहले की तुलना में ट्रेन भारतीय ट्रेन व्यवस्था में बहुत सुधार आया है। गए वर्षो में कई नए रूट्स पर भी ट्रेन व्यवस्था शुरू की गयी है।

हाल ही में भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की, यह ट्रेन लोगो में काफी लोकप्रिय भी है। इस ट्रेन में सरकार ने सस्ते किराए के साथ बहुत सी दी हैं, उसकी वजह से लोगों का ट्रेन में सफर करना काफी आसान हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Durai (@lens_through.justin)

अक्सर ट्रेन में यात्रा करने से पहले हम सभी को शौचालय को लेकर खास चिंता बनी रहती थी, की ट्रेन के वाशरूम साफ़ होंगे या नहीं, खाना कैसे खाएंगे खाना सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखकर बनाया गया है या नहीं। लेकिन वंदे भारत में इन ही सब फैसिलिटीज को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है।

लेकिन इतनी विशेषताएं होने के बाद भी गरीब तबके तक वंदे भारत नहीं पहुंच पाती है। इस ट्रेन का किराया प्रवासी मजदूर आदि के लिए महंगा पड़ जाता है, जिस वजह से उन तक ये ट्रेनें पहुंच नहीं पाती। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई ट्रेन लाने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MSRAILFANS (@msrailfans)

केंद्र सरकार ने वंदे भारत तर्ज पर बजट के अनुकूल ‘वंदे साधारण’ ट्रेन लाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का ट्रैक पर उतारने का का प्रमुख लक्ष्य बजट के प्रति जागरूक यात्रियों को किफायती यात्रा प्रदान करना है।

हालांकि इसके नाम की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। नई वंदे भारत ट्रेनों को सस्ते किराए के साथ आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए आपको इस ट्रेन की सुविधाओं के बारे में बताते हैं।

ट्रेन में कोच की संख्या

इस ट्रेन का पहला लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने को मिल सकता है।ऑफिशियल लांच से पहले इसका पहला लुक सोशल मिडिया पर भी लीक कर दिया गया है। ट्रेन का उत्पादन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में हो रहा है।

इस ट्रेन की लागत लगभग 65 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। अनुमान के साल के अंत तक यह ट्रेन ट्रैक पर उतर आएगी  लेकिन अभी तक इससे जुडी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। किराए के लिहाज से सस्ती इस ट्रेन में  सुविधाएं वंदे भारत की तरह दी जाएंगी। इसमें 24 कोच होंगे और दो इंजन लगाए जाएंगे। इन ट्रेनों को खास रूप से गरीब तबके के लोगों को देखकर बनाया गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DAILY TRAVEL HACK (@dailytravelhac1)

ख़ास सुविधाएं

कहा जा रहा है की इसके दोनों सिरों पर लोकोमोटिव की फैसिली है, जिससे ये दूसरी ट्रेनों की तुलना में तेज ट्रेन बन जाती है, वही इसका किराया भी कम है। इसमें 24 एलएचबी कोच होंगे जो बायो-वैक्यूम शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाओं से डिजाइन किए जाएंगे।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे। इसमें ऑटोमैटिक डोर सिस्टम भी होगा। इन ट्रेनों की सबसे बड़ी खासियत रहेगी कि इन ट्रेनों की स्पीड मेल और एक्सप्रेस से ज्यादा होगी और स्टॉपेज भी कम होंगे। वंदे भारत की तरह ही इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे दिए जाएंगे, जो ट्रेनों के चलने से पहले बंद कर दिए जाएंगे।