अधिकतर टूरिस्ट के घूमने की जगहों में ऋषिकेश पसंदीदा पर्यटक स्थल बन चुका है, दिल्ली से ऋषिकेश काफी आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। ऋषिकेश पिछले काफी सालों से लोगों के घूमने का आकर्षण बना हुआ है। जहां लोग अपने परिवार के साथ धार्मिक महत्व के साथ साथ दोस्तो के साथ एंजॉय करने के लिए भी आते हैं।
आइए जानते हैं ऋषिकेश की कुछ खास ऐसी जगह के बारे में, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है, जहां पर आप अपना वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं।
ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग
ऋषिकेश में स्थित हॉट वॉटर स्प्रिंग जो कि रघुनाथ मंदिर के पास बना हुआ बहुत ही पुराना और खूबसूरत जगह है। इस स्थान के लिए ऐसा कहा जाता है कि जब भगवान राम वनवास जा रहे थे तब उन्होंने यहां पर आकर इस कुंड में डुबकी लगाई थी। यह कुंड त्रिवेणी घाट के काफी पास में ही है।
नीर गढ़ वॉटरफॉल
लक्ष्मण झूले के पास लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीर गढ़ वॉटरफॉल जंगल के बीचो बीच बसा हुआ एक बहुत ही सुन्दर वॉटरफॉल है। यहां के पानी में आपको साफ क्रिस्टल नजर आते है जो देखने में बहुत आकर्षक लगते है। यहां तक पहुंचने के लिए थोड़ी चढ़ाई करनी होती है।
गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल
ऋषिकेश से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल जहां मानसून के समय यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती हैं। यह भले ही एक छोटा वॉटरफॉल है लेकिन देखने में बहुत आकर्षक लगता हैं। यहां पर मानसून के समय 7 अलग अलग लेवल में पानी बहता है। जो देखने में बहुत आकर्षक लगता हैं।
फूल चट्टी वॉटरफॉल
यह वॉटरफॉल गरुड़ चट्टी वॉटरफॉल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यह एक छोटा और बहुत खूबसूरत वॉटरफॉल है। यहां का रास्ता थोड़ा फिसलने वाला है इसीलिए यहां जाते समय थोड़ी सावधानी ज़रूर बरतें। यहां पर आकर आप फूल चट्टी वॉटरफॉल के पीछे से निकलने वाले सनराइज का आनंद भी ले सकते है।
मरीन ड्राइव और आस्था मार्ग
जैसा कि पहले आपने मुंबई की मरीन ड्राइव के बारे में सुना ही होगा, लेकिन आज आपको हम ऋषिकेश की मरीन ड्राइव के बारे में बताने जा रहे है। जो की ऋषिकेश से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही गंगा नदी के तट पर होता हुआ यह रास्ता बहुत ही मनमोहक और लुभावना लगता है जहां पर आ कर आप वॉक और जोगिंग भी कर सकते हैं।
झिलमिल गुफा
मणिकूट पर्वत पर स्थित झिलमिल गुफा जो कि लक्ष्मण झूला से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर तीन गुफाएं एक साथ स्थित हैं। झिलमिल गुफा ऋषिकेश की सब से पवित्र स्थानों में से एक हैं।