झीलों के शहर में यहाँ लग रही है लोगों की भीड़, पर्यटकों को खूब भा रही है यह जगह

Udaipur Tourist Place: मेवाड़ साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी रही उदयपुर को भारत में झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है, राजस्थान के दक्षिणी भाग में गुजरात सीमा के पास स्थित उदयपुर सालों भर टूरिस्ट से भरा रहता है।
अरावली की पहाड़ियाँ इसे थार के मरुस्थल से अलग करती हैं। वैसे तो उदयपुर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद है लेकिन इन दिनों उदयपुर शहर की कई जगह सोशल मीडिया के जरिया फेमस हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: Udaipur Tourist Places : मानसून में इन जगहों पर चूके घूमना, तो बाद में पड़ेगा पछताना
हम जिस खास जगह की बात कर रहे है वह उदयपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इस जगह का नाम शिवालिक डैम है। आजकल यह जगह लोगों के लिए आकर्षण केन्द्र बना हुआ है।
बता दे कि शिवालिक डैम उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे रोड़ पर उदयपुर के करीब ठीक 25 किलोमिटर दूर स्थित है, यह डैम अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना हुआ है और यहां से चलने वाला झरना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है।
यहाँ पहुंचने के लिए आपको भादवे का गुड़ा गांव से करीब एक किलोमीटर की ट्रेकिंग का रास्ता भी तय करना होता है। दोनों तरफ हरी-भरी अरावली की पहाड़ी आपको उत्तराखंड के पहाड़ों का अहसास कराएगी।
ये भी पढ़ें: IRCTC लाया है लेह-लद्दाख घूमने का बेस्ट पैकेज, रहना-खाना सब मुफ्त! इतनी सुविधाएँ कि आज ही करा लेंगे बुकिंग
डैम के पास ही एक महादेव मंदिर है यही इसी वजह से डैम को शिवालिका डैम कहा जाता है। सोशल मीडिया पर यहाँ की कुछ तस्वीरें और रील्स वायरल हो गई जिसके बाद से यहाँ आने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई है।
शिवालिक डैम इन दिनों फोटो शूट काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आप आपने यादगार पलों को संजो सकते हैं। यहाँ पहुंच आप भी प्राकृतिक सौंदर्य के बीच परिवार के साथ आराम के पल गुजार सकते है।
ये भी पढ़ें: उदयपुर में घूमने की जगह। Places to visit in Udaipur