जानिये कैसे इस लड़की ने कनाडा से आस्ट्रेलिया तक फ्री में की यात्रा, साथ ही कमाए 10 लाख रूपये

Travel Plan : हाल ही में एक न्यूज़ काफी वायरल हो रही है। जिसमे बताया जा रहा है की कनाडा की एक लड़की ने ट्रैवलिंग का ऐसा प्लान बनाया की जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्या ख़ास प्लान बनाया जिसमे फ्री में कनाडा से ऑस्ट्रेलिया तक घूम कर आई, इतना ही नहीं साथ में उसने 10 लाख रूपये भी कमाए। लेकिन ये प्लान आखिर कैसे बनाया इसके लिए उसने इंटरनेट पर ‘मुफ्त में यात्रा कैसे करें’ जैसे वाबसाइटों पर विजिट किया।
आपको यह जानकर अजीब लग रहा होगा। लेकिन कर दिखाया है कनाडा की 25 वर्षीय हैली लिमंथ नाम के एक युवा महिला ने उसने एक प्रतिशत भी खर्च किए बिना ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की यात्रा करने का शानदार तरीका खोज निकाला। आइये जानते हैं कैसे पूरी की इस महिला ने फ्री में अपनी यात्रा
यहां पर किया स्टे
हैली ने होटल या हॉस्टल में रूकने के बजाय, हैली ने ऑस्ट्रेलियाई लोकल लोगों के घरों में गैर-रिश्तेदारों के तरह रहना चुना। इस दौरान वह लोगों के घरों में फ्री में रहती थी, जिसके चलते उनके होटल के पैसो की बचत हो जाती थी।
अपने स्टे के बदले बदलें में वह उनके पालतू जानवरों के केयरटेकिंग के रूप में अपनी सेवाएं देने लगी। हैली ने अपनी पूरी ट्रिप में कुत्ते, बिल्लियां, मुर्गे-मुर्गियां और गायों की भी देखभाल की, वह 6 दिन से 3 महीने तक वहां नौकरी करती थी और मुफ्त में रहती थी।
पेशे से फोटोग्राफर है हैली
हैली ने अपने इस अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘वह न सिर्फ ज्यादा खर्च करने से बचती हैं बल्कि अपनी यात्राओं के दौरान अच्छी खासी रकम भी बचा लेती है।
पेशे से फोटोग्राफर हैली ने ब्रिस्बेन, हिंटरलैंड और गोल्ड कोस्ट जैसी जगहों पर रहते हुए कुत्तों, बिल्लियों, मुर्गियों और गायों की देखभाल करके लगभग 10 लाख रुपये बचाने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया में घूमने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने पैसे
View this post on Instagram