कहीं नहीं देखी होगी हिमाचल के इस गाँव जैसी ख़ूबसूरती, देखकर आँखों पर नहीं होगा यकीन

हिमाचल पर्यटकों को अपनी ख़ूबसूरती के लिए हमेशा आकर्षित करत है। आज हम आपको बताने जा रहें हैं हिमाचल के ऐसे गाँव के बारे में जो अपनी अनोखी बनावट के लिए बहुत प्रसिद्ध है। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव के बारे में, जिसका नाम है धनकर विलेज नीले आसमान और वदियों से घिरा ये गाँव पर्यटकों को खूब लुभाता है।
View this post on Instagram
इस जगह की खास बात ये है कि यह लोगो की ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शान्ति के पल बिता सकते हैं। यहां पर बहुत सारे दर्शनीय स्थल है जिनके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
धनकर लेक
धनकर लेक यहां की प्रसिद्ध जगहों में से एक हैं। यह लेक समुद्र तल से लगभग 4 हज़ार मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियों के मौसम में बर्फ़बारी होने के कारण इसका दृश्य देखते ही बनता है।
इस लेक के चारो और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ हैं जो सर्दियों के मौसम में सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं, जिससे इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं।
View this post on Instagram
धनकर मोनेस्ट्री
यहां धनकर मोनेस्ट्री भी पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यह भारत ही नहीं, चीन, जापान जैसे पड़ोस देशो में भी काफी फेमस है। यह मोनेस्ट्री भगवान बुद्ध को समर्पित एक पवित्र मठ है जहां देश विदेश के हजारो लोग हर साल यहाँ पहुंचते है। यहां घूमने का सबसे सही समय दिसंबर और जनवरी का महीना होता है।
पिन वैली
यह धनकर से लगभग 39 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां के हरे-भरे घास के मैदान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और सर्दियों के मौसम में चारों तरफ बर्फ से ढकी पिन वैली वाकई देखते ही बनती है। पिन वैली में बहुत से कई दुर्लभ पेड़-पौधे भी पाए जाते हैं। पिन वैली हिम तेंदुओं के लिए पूरे भारत में फेमस है, इसको पिन वैली नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
View this post on Instagram
ये भी है कुछ आकर्षण
इसके अलावा यहां आप कुंग्री गोम्पा, पराशर लेक, संगम मोनेस्ट्री, शशूर मठ आदि जगहें भी घूम सकते है। आप यहां पर हाइकिंग का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां का सनसेट देखने के लिए खूब पर्यटक जमा होते हैं।