पश्चिम बंगाल का छिपा हुआ खजाना है तकदाह; खूबसूरती देख हो जायेंगे कायल
हिमालय भारत की सबसे खूबसूरत पर्वत श्रृंखलाओं में से एक है। इस शानदार पर्वत श्रृंखला की एक झलक पाने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। इन पहाड़ों पर जाकर शांति का अहसास होता है। ऐसा लगता है कि आप प्रकृति के बहुत करीब हैं।
हालाँकि शिमला, मनाली और उत्तराखंड के कई बड़े और फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते दूषित हो गए हैं। जहां भीड़-भाड़ में शांति और सुकून का अहसास ही नहीं होता।
View this post on Instagram
ऐसे में अगर आप तनाव भरे जीवन से काफी दूर शांति देने वाले किसी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट में हम आपको हिमालय के एक गांव के बारे में बताने जा रहे है जो पश्चिम बंगाल में स्थित है और यहाँ की खूबसूरती देख आप भी यहाँ जाने की प्लानिंग कर लेंगे।
View this post on Instagram
दोस्तों हम बात कर रहे है पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित एक छोटे से गांव तकदाह के बारे में। भीड़-भाड़ से दूर इस गांव में आप होम स्टे का आनंद ले सकते है। बड़े शहरों से दूर ये गांव प्रकृति का एक अद्भुत नजारा है।
View this post on Instagram
पहाड़ियों और देवदार के जंगलों के बीच आप प्रकृति का अनुभव कर सकते है, यह जगह जंगल ट्रैकिंग के लिए अच्छा विकल्प है। इस गांव से आप हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा देख सकते है साथ ही यहाँ के चाय के बागान को देखने का लुफ्त उठा सकते है।
View this post on Instagram
तकदाह पहुंचने के लिए आपके पास कई विकल्प है, ट्रेन से तकदाह तक पहुंचने के लिए आप न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन तक पहुंचे और फिर वहाँ से कैब बुक कर सकते हैं।
सिलीगुड़ी से तकदाह की दूरी 58.9 किलोमीटर है, अगर आप कैब बुक करते है तो आपको पहुंचने में लगभग 2.30-3 घंटे लगेंगे। यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बागडोगरा हवाई अड्डा है। बागडोगरा से तकदाह की दूरी 67.8 किलोमीटर है।