ब्रिटिश काल का यह बांध मानसून में बन जाता है बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस, कई फिल्मों की भी हो चुकी है शूटिंग

बरसात के मौसम में अगर आप उत्तर प्रदेश में कही जाने का प्लान कर रहे है तो आप झांसी शहर की तरफ रुख कर सकते है, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको झांसी के एक बेहद ही खूबसूरत बांध के बारे में बताने जा रहे है।

हम बात कर रहे है उतरप्रदेश के झांसी शहर में स्थित सुकमा डुकमा बांध (Sukma Dukma Dam) की जो अंग्रेजों के वक्त का बांध है और बरसात के मौसम में यहाँ का नजारा किसी बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Anand Shukla (@psycho_ashish)


बरसात में बांध पूरी तरह पानी से भर जाता है और ओवरफलो होकर पानी बांध के उपर गिरता है, जो एक खूबसूरत झरनें की तरह लगता है। ज्यादातर लोग बरसात के मौसम में बांध की खूबसूरती का लुप्त उठाने आते है।

यह बांध झांसी से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है, एक दिन के ट्रिप के लिए एक यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहाँ आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ पिकनिक के लिए पहुंच सकते है।


सुकमा डुकमा बांध में आलिया भटट एवं वरुण धवन की फिल्म ”बदरीनाथ की दुल्हनिया” फिल्म का एक गाना ”ऐ मेरे हमसफर” का एक सीन यहां पर शूट हुआ है, जो आप लोगों ने जरूर देख होगा।

बरसात में यहाँ का व्यू बहुत ही शानदार होता है, जिसे देखने के लिए यहां पर दूर दूर से पर्यटक आते है।यहाँ पर सूर्यास्त का दृश्य भी बहुत बढिया होता है। आप यहां पर अपनी फोटो क्लिक कर सकते है।


सुकमा डुकमा बांध (Sukma Dukma Dam) ब्रिटिश काल का बांध है, जिसे पहली पंचवर्षीय योजना में बनाया गया था। यह बांध 800 मीटर की लंबाई का है। स्थानीय लोग इस बांध को नियाग्रा जलप्रपात कहते हैं।

आप जब भी यहाँ की ट्रिप प्लान करें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, यहाँ किसी भी प्रकार की दुकान नहीं है ऐसे में आप पूरी तैयार से आयें। खाने का सामान और पीने का पानी साथ में लायें।