माथेरन की यात्रा होगी आरामदायक! रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

matheran sleeping pods

Sleeping Pods At Matheran Station : महाराष्ट्र के जाने माने हिल स्टेशन जहाँ पर बहुत सारे सैलानी आये दिन आते है। इस हिल स्टेशन को माथेरान नाम से जाना जाता है। यात्रियों के अनुभव को ख़ास बनाने के लिए भारतीय रेलवे यहां पर स्लीपिंग पॉड उपलब्ध करवाने वाली है।

स्लीपिंग पॉड्स को जापान के कैप्सूल होटल से प्रेरित होकर बनाया गया है। इस तरह के स्लीपिंग पॉड्स भारत के हर रेलवे स्टेशन पर बनाने के बारे में सोच-विचार किया जा रहा है।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर इस तरह के स्लीपिंग पॉड बनाये गए हैं, जो अब यात्रियों के लिए किसी होटल से कम नहीं है। इसी तर्ज पर अब माथेरान में भी स्लीपिंग पॉड्स बनाने की तैयारी चल रही है।

स्लीपिंग पॉड्स बनाने का कारण

इन स्लीपिंग पॉड को मुख्य रूप से यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा हैं। साथ ही इससे रेलवे को नॉन फेयर कमाई करने का भी मौका मिल जाएगा। यानी ट्रेनों का किराया बढ़ाकर यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाले बगैर ही रेलवे को आमदनी का नया स्रोत मिल जाएगा और यात्रियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

इससे पहले मुंबई के CSMT रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड्स बनाये जा चुके हैं।अब माथेरान स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड्स तैयार किये जा रहे हैं, जो सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में ही आता है। क्या होते हैं स्लीपिंग पॉड स्पीपिंग पॉड या कैप्सूल होटल यात्रियों को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं।

क्या हैं सुविधाएं

ये स्लीपिंग पॉड्स छोटे पर आरामदायक होते हैं, जिसमें साफ बिस्तर, चार्जिंग प्वाएंट और खाने-पीने के कुछ सामान उपलब्ध होते हैं। लेकिन होटल के कमरों से की तरह स्लीपिंग पॉड्स में टहलने या चलने जैसी जगह नहीं होती है और ना ही अटैच बाथरुम होंगे।

स्लीपिंग पॉड्स में सिर्फ सोने की सुविधा ही उपलब्ध होती है और यहां ठहरने वाले लोगों के लिए कॉमन बाथरुम होता है। इन्हें मुख्य तौर पर रेलवे स्टेशन के आसपास की जगहों में ही तैयार किया जाता है जहां यात्रियों को किफायती कीमतों पर होटल जैसी सुविधा मिल सकें।

स्लीपिंग पॉड की सुविधा यात्रियों को किसी भी किफायती होटल से भी कम कीमत पर ठहरने की सुविधा मिलेगी। पुरी तरह से AC, 6 फीट चौड़ा और 8 फीट लंबे स्लीपिंग पॉड होटल को CSMT स्टेशन पर महिला वेटिंग रुम के ठीक बगल में 131.61 वर्ग मीटर के क्षेत्र में तैयार किया गया है। इन स्लीपिंग पॉड होटल में फायर अलार्म, इंटरकॉम, मोबाइल चार्जिंग प्वाएंट के साथ ही अपना सामान रखने के लिए लगेज रुम की सुविधा भी दी जाती है।