मात्र 150 रुपए में हाथियों के साथ एक दिन का सबसे मजेदार अनुभव, नदी में हाथियों को नहाने का अलग ही मजा

सोशल मीडिया पर आपने भी कुछ वायरल वीडियो जरूर देखें होंगे जिसमें टूरिस्ट हाथियों के साथ खेल खुद और अलग अलग तरह की एक्टिविटी का आनंद उठा रहे हो, वीडियो में कई बार कोई हाथियों को नहला रहा होता है तो कई बार हाथियों के बच्चों के शरारत कर रहा होता है।

आमतौर पर ये लोकेशन भारत के बाहर की होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप भारत में रहते हुए भी इस तरह के फन एक्टिविटी का आनंद उठा सकते है। आप भी हाथियों और उनके बच्चों के संग कुछ मजेदार पल बिता सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinod Kumar (@vinodkumar19934)


इन तमाम एक्टिविटी को एन्जॉय करने के लिए आपको जाना होगा किसी एलीफैंट कैंप में और आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे है कर्नाटक के शिमोगा तीर्थहल्ली रोड पर स्थित सकरेबाइ  एलीफैंट कैंप (Sakrebyle Elephant Camp) के बारे में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Point_Of_View 📷 (@pov_msn)


यह एलीफैंट कैंप शिमोगा से लगभग 14 किमी दूर स्थित है जो एक शानदार पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो चूका है, इन शिविरों में हाथियों को कुशल महावतों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। तो दूसरी तरफ टूरिस्ट इन शिविर में हाथियों के साथ अलग अलग तरह के करतब करते देखे जाते है।

यह कैंप हर दिन सुबह 8:30 से 1 बजे तक खुला रहता है, आप किसी भी मौसम में यहाँ की यात्रा कर सकते है। कैंप में जाने के लिए आपको एक एंट्री टिकट लेना होगा जिसकी कीमत 50 रूपए है। अगर आप हाथियों के बाथ में शामिल होना चाहते है तो उसके लिए 100 रूपए का अलग से टिकट लेना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shri (@shridurgavenkatappa)


यहाँ पहुंचकर आप हाथियों के साथ कुछ मजेदार वक्त बिता सकते है, चाहे हाथियों को नदी के भीतर स्नान कराना हो या उनके द्वारा पानी की फुहार का आनंद उठाना हो। हाथियों के ग्रुप के साथ आप अलग अलग तरह से तस्वीरें भी क्लिक करा सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Olushka (@k_olushka)


इस कैंप में टूरिस्ट के रुकने की भी व्यवस्था है जिसके लिए आप कॉटेज, टेंट या डॉरमेट्री रूम बुक कर सकते है। यह शिविर तुंगा नदी के तट पर स्थित है। यहाँ रुकने के बाद आप आसपास के भी कुछ जगहों को एक्स्प्लोर कर सकते है।

शिमोगा कर्नाटक के प्रमुख स्थानों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। सकराबैलु हाथी शिविर शिमोगा से लगभग 14 किमी और बैंगलोर से 288 किमी दूर है। कर्नाटक के विभिन्न स्थानों से शिमोगा के रास्ते कई बसें चलती हैं। शिमोगा से, पर्यटक सकराबैलु हाथी शिविर तक पहुंचने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।