Sailani Island: करने जा रहे हैं ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन तो यह आइलैंड घूमना बिल्कुल नहीं भूलें!

Sailani Island : जैसा की हम सभी जानते हैं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो भारत के मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में मांधाता या शिवपुरी नामक द्वीप पर स्थित है। यह मदिर भगवान शिव के भक्तों द्वारा अत्यंत पवित्र स्थान माना जाता है, और इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते है।
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच है इस समय यहां पर मौसम सुहावना होता हैं भीड़भाड़ कम होती है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं यहां पर स्थित सैलानी आयरलैंड के बारे में जिसके बारें ज़्यादातर लोगो को या तो पता नहीं होता या फिर यात्रा के दौरान पता चलता है।
View this post on Instagram
इसलिए हम आपको इस शानदार आयरलैंड के बारें में बताने जा रहें है। अगर आप अपने परिवार के साथ ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन का विचार बना रहें हैं तो अपनी यात्रा में सैलानी आयरलैंड को भी शामिल करे।
मध्यप्रदेश में उभरते हुए पर्यटन केंद्र सैलानी टापू इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। प्रदेश के साथ ही यहां देशभर से टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
View this post on Instagram
यह आयरलैंड ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के से करीब 44 किलोमीटर पहले पड़ता हैं। यहां पर स्थित सैलानी द्वीप रिज़ॉर्ट पर्यटकों को शहर की भीड़ भाड़ से दूर एक शांत वातावरण में प्राकृतिक सुंदरता का अहसास करवाता हैं। नर्मदा नदी से घिर हुआ यह रिसोर्ट 5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।
View this post on Instagram
एडवेंचर एक्टिविटीज का ले मज़ा
इस शानदार रिसॉर्ट में आपको सारी सुविधाएं मिल जाएगी, इसके साथ ही आपको बहुत सारी मनोरंजक एक्टिविटीज जैसे स्पीड बोटिंग, स्कर्फिंग, पैडल बोटिंग और क्रूज़िंग आदि करने का मौका मिलता हैं। आप यहां इन वाटर एक्टिविटीज़ का रोमांच उठा सकते हैं। एडवेंचर के शौक रखने वाले लोगो के लिए यह जगह खास हैं।
कहा करें बुकिंग
यहां पर रुकने के लिए आप एमपीएसटीडीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यह जगह एमपीएसटीडीसी के अंतर्गत आती हैं। सावन के महीने में अगर आप माहदेव के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो, सैलानी आयरलैंड की यात्रा करना नहीं भूले।
सैलानी टापू कैसे पहुंचे
सैलानी टापू पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। खासकर इंदौर, बड़वाह, धार, उज्जैन, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खरगोन, बड़वानी सहित कई शहरों से टैक्सी या बस से पहुंच सकते हैं। वहीं देश के कई हिस्सों से एयर बस से भी इंदौर या भोपाल या फिर औरंगाबाद से टैक्स से आ सकते हैं।