मानसून में दार्जिलिंग जैसी बन जाती है उदयपुर की यह जगह, आज भी है टूरिस्ट की नजरों से अनजान

Rayta Hills Udaipur: वैसे तो राजस्थान में घूमने फिरने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है, अपने समृद्ध सभ्यता, संस्कृति और रहन सहन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर राजस्थान टूरिस्ट के लिए पहली पसंद में से एक रहता है।
हालाँकि राजस्थान का नाम सुनने पर बहुत से लोगों को लगता है कि वह हरियाली नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। राजस्थान में तमाम ऐसी जगहें है जहाँ की हरियाली और प्राकृतिक वातावरण देख अपना दिमाग चकरा जायेगा।
इतना ही नहीं मानसून के लिए भी राजस्थान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, खासतौर से राजस्थान का उदयपुर तो इस मौसम में मानो स्वर्ग ही बन जाता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के उदयपुर के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जो ऊँचे पहाड़ी पर स्थित है और आज भी टूरिस्ट के भीड़ भाड़ से दूर है।
View this post on Instagram
दोस्तों हम बात कर रहे है उदयपुर के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशन रायता हिल्स के बारे में, यह उदयपुर से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप प्राकृतिक वातावरण में अपनी मानसून की छुट्टियां एन्जॉय करना चाहते है तो यह डेस्टिनेशन बिलकुल आपके लिए ही है।
View this post on Instagram
हरे-भरे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, बहती जलधाराएँ, झरने, जलाशय, टेढ़े-मेढ़े रास्तों ये सब कुछ आपको किसी बड़े और मशहूर हिल स्टेशन की याद दिलाएंगे। इसी पहाड़ी पर एक छोटा सा गांव भी है जिसका नाम Rayta Village है।
इस गांव में लगभग 200 घर है और यहाँ की आबादी लगभग 800 है। रायता की हरी भरी घाटी बहुत से टूरिस्ट को आकर्षित करती है, खासकर मानसून में इस स्थान पर घूमने का अपना अलग ही मजा है।
View this post on Instagram
मानसून के दौरान आप जगह जगह ताजे पानी की धाराओं को देख सकते है, ऊपर पहुंचने के बाद आप खुद को बादल में समाया महसूस करेंगे। आप प्रकृति के स्पर्श के साथ यहां कुछ वाकई शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।
View this post on Instagram
आप अगर यहाँ का प्लान बना रहे है तो आप बाइक और कार द्वारा रायता हिल्स पहुँच सकते है, यहाँ की प्लानिंग करते वक्त अपने साथ पीने का पानी और अन्य आवश्यक सामान ले जाना न भूलें।
चलते चलते हम आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि आप इस स्थान के आसपास कूड़ा न डालें और इन जगहों की खूबसूरती को कायम रखने का प्रयास करें।