देश में 100 वर्ष पुराने सबसे खूबसूरत और विशाल पुष्कर मेले (2023) की संपूर्ण जानकारी!

Pushkar Fair 2023: राजस्थान एक ऐसा अद्भुत प्रदेश है जहाँ इतिहास और आधुनिकता का सुन्दर समागम आप बहुत अच्छे से देख सकते हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी देखा जाये तो हर पर्यटक के लिए ये प्रदेश कुछ न कुछ खास पेश करता है।
ऐसा कहा भी जाता है कि अगर आपने भारत देश में राजस्थान की यात्रा नहीं की तो आपकी इस अद्भुत राष्ट्र की यात्रा भी अधूरी ही रह जाएगी। लेकिन राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और इतने बड़े राज्य को अच्छे से देखने में तो आपका काफी समय चला जायेगा।
लेकिन अगर आपके पास इतना समय नहीं भी है तो आज के हमारे इस लेख में हम आपको राजस्थान में करीब 100 वर्षों से चलते आ रहे एक ऐसे मेले के बारे में बताने वाले हैं जिसमें जाने से एक ही जगह पर आप काफी हद तक राजस्थानी संस्कृति का अनुभव ले सकते हैं।
जी हाँ हम बात कर रहे है भारत के सबसे भव्य और अद्भुत पुष्कर मेले की जो इसी महीने में होने वाला है। तो अगर आप यहाँ जाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी हम देने वाले हैं।
पुष्कर मेला, 2023
पुष्कर मेला सिर्फ राजस्थान या फिर भारत ही नहीं बल्कि इसकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में है और इस मेले में दुनिया के अनेक देशों के लोग पुष्कर आकर इस अद्भुत अनुभव का आनंद लेते हैं।
आपको बता दें कि इस मेले को ऊँट महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहाँ आपको सबसे ज्यादा ऊँट वो भी बेहद खूबसूरती से सजे हुए और कई तरह के कार्यक्रम करते हुए दिख जायेंगे।
ऊँटो के साथ ही पुष्कर मेले को पशु व्यापर मेले के तौर पर भी जाना जाता है जिसके लिए अलग-अलग जगहों किसान, डेयरी उद्योग से जुड़े लोग आदि इस पशु व्यापर मेले में शिरकत करते हैं।
इसके अलावा भी यहाँ कई देशी-विदेशी पर्यटक रेगिस्तानी टीलों पर सफारी करते हुए और हॉट एयर बलून की सवारी का आनंद लेते हुए मिल जायेंगे।
मेले की तारीख और जगह
जैसा हमने आपको बताया कि यह मेला राजस्थान में पुष्कर में हर साल लगा करता है। राजस्थान के अजमेर जिले में धार्मिक नगरी पुष्कर में हर साल कार्तिक महीने में करीब 15 दिनों तक इस मेले का आयोजन होता है।
इस वर्ष चूंकि राजस्थान विधानसभा के चुनाव इसी महीने में हैं इसीलिए इस मेले की अवधि थोड़ी छोटी कर दी गयी है। इस वर्ष यह मेला 20 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलने वाला है।
पुष्कर मेले के अन्य मुख्य आकर्षण
इस मेले की पहचान पशु व्यापर और ऊँट महोत्सव के तौर पर तो होती ही है लेकिन इसके साथ ही इस मेले में आपको कई तरह के लोक संगीत, नृत्य, फ्यूजन बैंड और इनके अलावा अनेक धार्मिक अनुष्ठानों में भी शामिल होने का मौका मिलता है।
इसके अलावा भी अगर आप रेगिस्तान में कैंपिंग का आनंद लेना चाहते हैं या फिर रेतीले टीलों पर ऊँट या जीप की सफारी का शानदार अनुभव करना चाहते हैं तो भी आपको पुष्कर मेले में जरूर जाना चाहिए।
अगर आप इन सब से हटकर एक अनोखा अनुभव लेना चाहें तो पुष्कर मेले के दौरान कई हॉट एयर बलून भी आपको आकाश में उड़ते मिलेंगे जिन पर सवार होकर पुष्कर को ऊपर से देखना तो अपने आप में खास होता ही है लेकिन एक साथ इतने बलून्स को नीचे से देखना भी बेहद खूबसूरत लगता है।
पुष्कर कैसे पहुंचे?
देश में किसी भी शहर से आप अगर पुष्कर पहुंचना चाहते हैं तो आप पहले अजमेर पहुँच सकते हैं जो रेल और सड़क मार्ग से अच्छी तरह से देश के सभी बड़े शहरों से अच्छी तरह जुड़ा है। फिर अजमेर से करीब 15 किलोमीटर दूर पुष्कर पहुँचने के लिए आप टैक्सी या बस कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो आप अजमेर जिले में स्थित किशनगढ़ एयरपोर्ट या फिर राजस्थान की राजधानी के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं और फिर वहां से आसानी से बस या टैक्सी करके पुष्कर तक पहुँच सकते हैं। जयपुर से पुष्कर की दुरी करीब 140 किलोमीटर दूर है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लाइक और शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें। साथ ही ऐसी अनेक जगहों के हमारे वीडियो देखने के लिए आप हमें हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana और यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA