गंगटोक से भी खूबसूरत है सिक्किम का Pelling, मात्र 10 हजार में इस तरह करें ट्रेन से लेकर होटल तक की प्लानिंग

Pelling Tour Plan in Hindi: सिक्किम भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा राज्य है, जो अपनी प्रकृति, जानवरों, नदियों, झीलों और सुंदर झरनों के लिए जाना जाता है। सिक्किम की की चोटियां, पवित्र झीलें, शानदार ट्रैकिंग रूट आदि टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर है।
प्रकीर्ति को पसंद करने वालों के बीच सिक्किम हमेशा से ही फेवरेट बना रहा है, वैसे तो सिक्किम की राजधानी गंगटोक एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ लोग जाते है। लेकिन सिक्किम की यात्रा का असली मज़ा तो 135 किमी दूर पेलिंग में आता है।
पेलिंग वेस्टर्न सिक्किम में स्थित है जो गंगटोक से 135 किमी दूर है, यह शहर समुद्र तल से 6800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह गंगटोक के बाद दूसरा बड़ा टूरिस्ट प्लेस है। लेकिन गंगटोक से पेलिंग तक ड्राइव करके जाने पर ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी स्वर्ग में आ गए हैं।
तो अगर आप भी पेलिंग जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आज आपको हम बताने जा रहे है कि आप किस तरह से अपनी ट्रिप को 10 हजार से भी कम के बजट में पूरा कर सकते है।
View this post on Instagram
पहले पहुंचे न्यू जलपाईगुड़ी
आप जहाँ से भी हो सबसे पहले आप ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच जाइए, यह आखरी स्टेशन है जहाँ तक आप ट्रेन से सफर कर पाएंगे इस यात्रा के लिए। यहाँ तक पहुंचने में मुश्किल से आपको 700-800 रूपए के बीच स्लीपर का टिकट मिल जायेगा।
बस से कीजिए आगे की यात्रा
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद आपको या तो सिलीगुड़ी जाना होगा जिसके लिए आपको 50 रूपए में ऑटो मिल जायेगा। आपको सिलीगुड़ी में STN बस अड्डा पहुंचना है जहाँ से आपकी आगे की यात्रा होगी।
सिलीगुड़ी से पेलिंग के लिए हर दिन एक बस चलती है जो सुबह के 10:30 में खुलती है और इसमें आपको 225 रूपए का टिकट लेना होगा। अगर आप शेयरिंग कैब से इस यात्रा को करते है तो आपको 600-700 रूपए देने पड़ेंगे।
इन जगहों को करें एक्स्प्लोर
आप पेलिंग में शांतिपूर्ण समय बिताने के साथ-साथ ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी अट्रेक्टिव एक्टिविटीज को भी एन्जॉय करते हैं।
पेलिंग के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में पेलिंग हेलीपैड, सांचाचेलिंग मठ, पेमायांग्त्से मठ, दराप ग्राम, रिम्बी नदी, रिम्बी झरना, शामिल हैं। पेलिंग मानसून के मौसम के अलावा आप किसी भी समय घूम सकते हैं।
पेलिंग को अच्छे तरह से एक्स्प्लोर करने के लिए आप बाइक रेंट कर सकते है जो कि आपको हर दिन के 1200 से 1500 के बीच में आसानी से मिल जायेगा।
View this post on Instagram
रुकने का खर्च
पेलिंग जाने से पहले आप ऑनलाइन होटल बुक कर लें, इसकी कीमत आपको 800-1400 रूपए के बीच में होगी। हालाँकि होटल की कीमत सीजन और अलग अलग चीजों पर भी निर्भर करता है।
अगर आप अकेले या दो लोगों से यात्रा कर रहे है तो आपके लिए होस्टल्स भी सही चॉइस हो सकता है।
खाने का खर्चा
पेलिंग में खाने का खर्चा नॉर्मल ही है। बस कुछ प्लेसिस पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। कोशिश करें की आप जब होटल में खाना ऑर्डर न करें। क्योंकि होटल में खाने का प्राइस काफी ज्यादा होता है।