यह है मध्य प्रदेश का छिपा हुआआईलैंड… खूबसूरती ऐसी कि भूल जाएंगे गोवा! देश-विदेश से पहुंचते हैं पर्यटक
मध्य प्रदेश को भारत का हृदय स्थल कहा जाता है, और इस राज्य में घूमने फिरने के लिहाज से तमाम ऐसी जगहें मौजूद है जहाँ हमेश टूरिस्ट का ताँता लगा रहता था। ऐसा ही एक शहर है मध्यप्रदेश का जबलपुर।
संस्कारधानी के नाम से प्रसिद्ध जबलपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, जबलपुर में प्रकृति के विहंगम दृश्य को देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको जबलपुर के ही एक खास टूरिस्ट प्लेस के बारे में आपको बताएँगे जिस बारे में बहुत कम ही लोग जानते है –
View this post on Instagram
दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह एक आईलैंड जिसे पायली के नाम से जाना जाता है। नर्मदा नदी पर बने इस छोटे से टापू के नजारे अद्भुत हैं, यहाँ की सुंदरता देखकर किसी का बीच मन उमंगों व खुशियों से भर जायेगा।
जबलपुर का यह द्वीप बहुत ही अनमोल है, यह बिलकुल समंदर की तरह दिखता है जो बहुत ही प्रसिद्ध है। बरगी के पास बने होने के कारण हम बरगी बाँध और टापू दोनो को साथ में घूम सकते है।
View this post on Instagram
टापू के आसपास घने जंगल है और पानी ही पानी है जो रोमांचक है, नज़ारे देख आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी समंदर पर आ खड़े हुए हो। यहाँ आप नौका विहार कर टापू और द्वीप का आनंद ले सकते हैं।
यहाँ जाने का परफेक्ट समय ठंड है लेकिन आप बारिश के दौरान इसे एक्स्प्लोर करते है तो यहाँ का नजारा बिलकुल अलग ही दिखेगा। बारिश के कारण पेड़-पौधे, पहाड़, जंगल और पानी के बीच में टापू बहुत ही आकर्षक होता है।
View this post on Instagram
पायली जबलपुर से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबलपुर से यहां तक जाने मे 1.5 घंटा लगेगा। यदि आपको अपनी प्रकृति से प्रेम है तो जबलपुर के इस अद्भुत खजाने को जरूर एक्स्प्लोर करें।
View this post on Instagram
नर्मदा तट पर बने इस पायली टापू का पानी बहुत गहरा है तो यदि यहां फैमिली के साथ आएं तो सावधानी रखें. पायली के आस पास खाने पीने की कोई सामग्री नहीं मिलती, तो पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी और वेफर्स एंड फूड अपने साथ लेकर जाएं।