यह है झारखण्ड की सबसे खूबसूरत और छुपी हुई घाटी, 1300ft की ऊंचाई पर घुमावदार वैली देख रह जायेंगे हैरान!

झारखण्ड को घने जंगलो और खनिजों के लिए जाना जाता है लेकिन इसी झारखण्ड में कई ऐसी जगहें है वो अपनी प्रकिर्तिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। ऐसी ही एक जगह पतरातू घाटी है जो झारखण्ड की सबसे खूबसूरत घाटी में से एक है।

झारखण्ड की शान कहे जाने वाले पतरातू घाटी अपने हरे भरे वातावरण, पहाड़ी सुंदरता, और बांध के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी चरो तरफ से पहाड़ो घिरे पतरातू नामक गांव में स्थित है। यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी, चारों तरफ का वातावरण किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देने के लिए काफी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipanjan Kundu (@dipsraj)


पतरातू घाटी समुन्द्र तल से लगभग 1300 फीट की ऊंचाई पर रामगढ़ जिले के पतरातू नामक गांव में स्थित है जिसे घाटी नगर भी कहते है, यहाँ चरों तरफ आपको हरे भरे पहाड़ और घने जंगल देखने को मिलते है। इन्हीं पहाड़ो को काटकर खूबसूरत और घुमावदार वैली का निर्माण किया गया है।

यहाँ के हरे-भरे जंगलों से घिरे घुमावदार सड़को का आकर्षण पर्यटकों को और भी लुभाता है, शहरों की भागदौड़ और भीड़ भाड़ से दूर यह बेहद ही शांत जगह है जहाँ काफी अधिक संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने और वक्त बिताने आते है। खासतौर से प्रकृति प्रेमियो के लिए यह जगह एक आदर्श पर्यटन स्थल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beni (@benilal_mahto)

इस वैली में आप ट्रैकिंग और हाईकिंग का भी लुफ्त उठा सकते है। आप चाहे तो इस वैली में कैंपिंग भी कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पास में स्थित पतरातू झील और नलकार्नी नदी के खूबसूरत नजरो का आनंद लेने भी ट्रैकिंग करके जा सकते है।

यहां आप पतरातू थर्मल पावर स्टेशन भी देख सकते हैं, यहां टूरिस्ट पतरातू बांध देख सकते हैं और पतरातू झील की सैर कर सकते हैं। घने वन, नदी, झील और शांत वातावरण वाले इस घाटी में घूमकर अप निश्चित ही एक अलग मन की शांति का अनुभव करेंगे।


झारखण्ड के पतरातू वैली पहुंचना काफी आसान है, यहां आप हवाई, सड़क और रेल मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी हवाई अड्डा रांची है जहां से यह घाटी 50 किमी दूर है. रेल के जरिए आने पर भी आपको रांची रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा. जहां से आगे की दूरी आपको टैक्सी या फिर बस के जरिए तय करनी होगी।