23 अक्टूबर को आखिर क्यों बंद रहेगा तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट, जानिये इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में
Padmanabhaswamy Temple : केरल के तिरुअनंतपुरम में स्थित भगवान विष्णु के प्रसिद्ध पद्मनाभ मंदिरke बारे में कोण नहीं जाता है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है। यहां पर हर साल की तरह इस साल भी 23 अक्टूबर 2023 को स्नान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट को करीब 5 घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
पद्मनाभ मंदिर के स्नान यात्रा के कारण तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट को 5 घंटों के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह सुनकर आपके मन में विचार आया होगा आखिर ऐसा क्यों?
पद्मनाभ मंदिर के स्नान यात्रा के कारण पूरे एयरपोर्ट का संचालन 1-2 नहीं बल्कि 5 घंटों के लिए क्यों बंद कर दिया जाएगा। इसका कारण यहां सालों से चली आ रही परंपरा है जिसके तहत साल में 2 बार भगवान विष्णु को करवाया जाता है।
View this post on Instagram
समुद्र तट पर कराया जाता है भगवन को स्नान
पवित्र स्नान तिरुअनंतपुरम में भगवान विष्णु के प्रसिद्ध मंदिर श्री पद्मनाभ मंदिर में सदियों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक साल में दो बार श्री पद्मनाभस्वामी को मंदिर से समुद्र में पवित्र स्नान के लिए लाया जाता है। इस स्नान यात्रा को एक जुलूस के रूप में निकाला जाता है जिसे ‘अरट्टू’ कहा जाता है। पवित्र स्नान के लिए श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति को शंकुमुघम समुद्र तट पर लाया जाता है।
साल में पहला पवित्र स्नान मार्च से अप्रैल के बीच करवाया जाता है जब पंगुनी उत्सव मनाया जाता है। दूसरा पवित्र स्नान अक्टूबर से नवंबर के बीच करवाया जाता है जब अलपसी उत्सव मनाया जाता है। दोनों बार ही तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है।
View this post on Instagram
क्यों बंद किया जाता है तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट
श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति को मंदिर से निकालकर जुलूस के आकार में पारंपरिक पथ के अनुसार ही समुद्र तट तक पवित्र स्नान के लिए लाया जाता है। पारंपरिक रूप से भगवान श्री पद्मनाभ का पवित्र स्नान शंकुमुघम समुद्र तट पर ही करवाया जाता है, जो तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट के ठीक पीछे स्थित है। जिस रास्ते से श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति को समुद्रतट तक लाया जाता है, वह एयरपोर्ट के रनवे से होकर गुजरता है।
यह रास्ता अरट्टू जुलूस का पारंपरिक मार्ग है जिसका उपयोग यहां एयरपोर्ट बनने से काफी पहले से ही किया जाता रहा है। साल 1932 में जब यहां एयरपोर्ट बनाया गया उस समय और पिछले साल अडाणी समूह द्वारा एयरपोर्ट का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बाद भी इस पारंपरिक मार्ग में ना तो कोई रुकावट डाली गयी और ना ही इस पारंपरिक मार्ग को बदला गया।
View this post on Instagram
कितने बजे से बंद किया जाएगा एयरपोर्ट
23 अक्टूबर 2023 को अल्पासी अरट्टू जुलूस केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से निकाला जाएगा। इसलिए जुलूस की सुविधा के लिए 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक यानी कुल 5 घंटों के लिए तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट को बंद रखा जाएगा। शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच तिरुअनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अस्थाई रूप से उड़ानों को बंद रखा जाएगा।
इसकी जानकारी सभी एयरलाइंस कंपनियों को दे दी गयी है। इस समय के दौरान ना तो कोई विमान उड़ान भरेगा और ना ही कोई विमान तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। अगर किसी यात्री की उड़ान इस समय के दौरान है, तो वे अपने एयरलाइंस कंपनी से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।