देखिए राजस्थान का यह पाँच मंज़िला महल जिसमें चढ़ने के लिए नहीं है एक भी सीढ़ी

Tourist Places Rajathan

Tourist Places Rajasthan : राजस्थान अपने आलीशान महलों और रंग बिरंगी संस्कृति के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। दुनियाभर से लाखों पर्यटक यहाँ घूमने आते हैं । वैसे तो यहाँ घूमने की बहुत ही जगह हैं, और हर जगह का अपने आप में एक अलग महत्व है ।

आज हम आपको ऐसे एक अलग महल के बारे में बताने जा रहे है। यहाँ बहुत से महल है जिसमें से हवामहल एक है। यह महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है । इसकी वास्तुकला और शिल्पकारी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है ।

हवामहल जयपुर के मुख्य दर्शनीय स्थलों में से एक है । इसकी सुंदरता गुलाबी खिड़कियाँ सैलानियों को बहुत लुभाती है ।इस महल की जालीदार खिड़कियों से पिंकसिटी का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है ।

87 डिग्री के कोण पर इसका झुकाव

हवा महल का निर्माण 1799 में हुआ। इसका निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया । हवामहल में पाँच मंज़िल है, इसकी नींव निर्माण के दौरान कच्ची रह गई थी, जिसके कारण यह यह महल 87 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है ।

हज़ारों खिड़कियाँ हैं मुख्य आकर्षण

इस महक के अंदर 953 खिड़कियाँ है । इन खिड़कियों का निर्माण मुख्य रूप से महिलाओं के लिए करवाया हुआ था। महिलायें इन झरोखे से बाहर का नज़ारे देखती थी।

आपको जानकर हैरानी होगी की इस पाँच मंज़िला महल में एक भी सीढ़ी नहीं है। इस महल में ऊपर चढ़ने के लिये रैंप का इस्तेमाल किया जाता है । इस महल में एक भी प्रवेश द्वार नहीं है । इसमें जाने के लिए आपको एंट्री सिटी पैलेस से लेनी होती है ।

इस महल की ख़ासियत यह की गर्मियों में भी इसमें ठंडक बनी रहती है। इसमें मौजूद 953 खिड़कियों से हवा आती रहती है । जिसके चलते इसमें ठंडक रहती है । हवामहल की पाँचवी मंज़िल पर हवा मंदिर बना हुआ है। इस मंदिर के नाम पर ही इसका नाम हवामहल पड़ा।