झारखण्ड की छुपी हुई खूबसूरती है नेतरहाट, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे “यहाँ जरूर जाना है!”

वैसे तो भारत के 28वें राज्य झारखंड को पूरा देश समृद्ध खनिज संसाधनों के लिए जानता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसी झारखण्ड में ऐसे ऐसे टूरिस्ट प्लेस भी है जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते है।
तो आज का यह आर्टिकल उसी एक छुपे हुए खजाने के बारे में है जिसे झारखण्ड के लोग छोटा नागपुर की रानी भी कहते है। जी हाँ, आप सही समझ रहे है हम बात कर रहे है झारखण्ड में स्थित नेतरहाट के बारे में।
नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिले में स्थित हैं और यहाँ की खूबसूरती ऐसी है जिसे देखने के बाद आप झारखंड जब भी जायेंगे तो यहाँ जाने का मन जरूर करेगा।
नेतरहाट को झारखंड का दिल कहा जाता है, यहाँ पहुंचने के बाद आपको सभी तरफ एक से बढ़कर एक नज़ारे देखने को मिलेंगे। खासतौर से नेतरहाट अपने बेहतरीन सनराइज और सनसेट व्यू के लिए फेमस है।
इसके साथ ही अगर आप सुकून और शांति चाहते हैं तो नेतरहाच हिल स्टेशन उसके लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। यकीन मानिए झारखंड का नेतरहाट आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करेगा। हर घुमक्कड़ को एक बार झारखंड के इस हिल स्टेशन की यात्रा जरूर करनी चाहिए।
नेतरहाट में आसपास कई ऐसी खूबसूरत और प्रसिद्ध जगह है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए, इनमें बेतला राष्ट्रीय उद्यान, ऊपरी घाघरी जलप्रपात, मैगनोलिया प्वाइंट, सदनी जलप्रपात, कोयल व्यू पॉइंट, नेतरहाट हिल्स आदि शामिल है।
रांची से लोहरदगा होते हुए लगभग 102 किमी पर स्थित घाघरा चौक से दाहिनी तरफ से नेतरहाट की दूरी लगभग 55 किमी है। आप यहाँ पहुंचने के लिए रांची से बस ले सकते है नहीं तो खुद की गाड़ी से ड्राइव करके पहुंच सकते है। रस्ते में आपको झारखंड की वन अभ्यारण्य की असली खुबसूरती भी देखने को मिलेगा।
झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा नेतरहाट रिजॉर्ट प्रभात विहार होटल का निर्माण किया गया है. यहां ठहरने एवं खाने का उत्तम प्रबंध है। प्रभात विहार होटल से करीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेतरहाट डैम से संपूर्ण नेतरहाट का पानी सप्लाई किया जाता है जो भी एक आकर्षण का केंद्र है।