Najara View Point: बरसात के मौसम में अगर यह जगह नहीं देखा तो फिर क्या देखा!

Najara View Point : मॉनसून के आते है हम अपने परिवार के साथ घूमने फिरते की प्लानिंग करने लग जाते हैं | ऐसे समय में हम अक्सर सुन्दर झरने , हरे भरे गार्डन्स और हिल स्टेशन घूमने का विचार बनाते है।
आज हम आपको ऐसी ही किसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, इस जगह का नाम है “नजारा व्यू पॉइंट”, नजारा व्यू पांइट मध्य प्रदेश के दमोह शहर के जबेरा तहसील के सिंग्रामपुर गांव के पास ही में स्थित है।
View this post on Instagram
नजारा व्यू प्वाइंट दमोह जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, नजारा व्यू पांइट बेहद खूबसूरत जगह है जहाँ से हम पूरे जबेरा तहसील का और रानी दुर्गावती वन्य जीव अभ्यारण्य का खूबसूरत नजारा देख सकते है। यह व्यू पॉइंट पहाड़ की छोटी पर स्थित है, जिसके कारण ऊंचाई से शहर का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है |
View this post on Instagram
यहां जाने के लिए सबसे पहले हमें भैसाघाट पहुंचना पड़ता है, जंगल के रास्ते इस व्यू पॉइंट तक पहुंचने के दौरान रास्ते में बहुत से छोटे मोटे झरने देखने को मिलते है। यहां पर निदान वॉटरफॉल भी देखने लायक जगह है।
नजारा व्यू प्वाइंट वन विभाग की चौकी से लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नजारा व्यूप्वाइंट जाने से पहले आपको वन विभाग की चौकी से टिकट लेनी पड़ती है। टिकट के प्राइस कार और बाइक के लिए अलग-अलग होते हैं।
यहां आप अपने परिवार के साथ आकर पिकनिक मना सकते है | यहां आपको व्यू पॉइंट तक पहुंचने के लिए पैदल चलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप अपनी गाडी से ही नाजारा व्यू पॉइंट तक पहुंच सकते हैं |
यहां आते समय आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा | यहां आप अपने खाने पीने का सामान साथ में लाये क्योंकि यह पर कोई दुकान नहीं है | यहां पर बाथरूम्स की सुविधा भी नहीं है।
इस व्यू पॉइंट पर आप अपनी और अपने साथियों की सुरक्षा का ध्यान रखे क्योंकि यह पर कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं है | पर्यटन की दृष्टि से यह एक अच्छी जगह बरसात के मौसम में यहां घूमने का प्लान एक बार ज़रूर बनाए|