जानिए ऋषिकेश की इन छुपी हुई जगहों के बारे में जिनके बारे में बहुत कम लोगों को है जानकारी

rishikesh

Hidden place in Rishikesh :  दिल्ली के आस पास जब भी कभी घूमने की बात आती है तो सबसे पहले नाम ऋषिकेश का आता हैं। यहां आप 4 से 5 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। ऐसे तो आपने ऋषिकेश बहुत बार घुमा होगा लेकिन आज हम आपको ऋषिकेश की उन जगहों के बारे में बताएँगे जिनके बारे में बहुत ही काम लोगो को जानकारी है। आइये जानते हैं ऋषिकेश की इन छुपी हुई जगहों के बारे में-

मरीन ड्राइव

आपको जानकार हैरानी होगी की मरीन ड्राइव जैसी जगह भी है। ऋषिकेश में गंगा किनारे मौजूद ‘आस्था पथ’ है, जिसे मरीन ड्राइव भी कहते हैं। ये रास्ता ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बैराज तक बना है, जिसकी लंबाई करीबन तीन किमी है। यहां आपको सुबह शाम आपको पर्यटक घूमते हुए दिख जाएंगे। इसके बारे में अभी बहुत कम लोगों को जानकारी है।

नीर वाटरफॉल

यह ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना है, इसे नीरगढ वाटरफॉल भी कहते हैं। यह बद्रीनाथ हाईवे से दो किमी ऊपर स्थित है। यहां आप कार से जा सकते हैं। ये झरने ऋषिकेश के सबसे बड़े झरने के रूप में फेमस है। यहां पहुंचते ही आपको आनंद की अनुभूति होगी। आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां पर मौज मस्ती कर सकते हैं।

ऋषिकुंड

यहां के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर के पास में ऋषिकुंड नाम का प्राचीन गर्म पानी का झरना है। ऐसा माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम ने आकर इन झरनों में डुबकी लगाई थी।

प्राचीन काल में, इस झरने के पानी का उपयोग ऋषि-मुनियों द्वारा अपने पवित्र स्नान के लिए किया जाता था। त्रिवेणी घाट के पास स्थित है। प्राचीन होने के बाद भी इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी है, ऐसे आप अपनी ऋषिकेश ट्रिप के दौरान यहां आकर घूम सकते हैं।

गरुड़ चट्टी झरना

ऋषिकेश से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, गरुड़ चट्टी झरना मानसून के दौरान सबसे सुंदर माना जाता है, इस झरने की ख़ास बात यह है कि यहां पानी सात अलग-अलग स्तरों से बहता है। यहां पहुंचने के लिए आपको 1.5 किलोमीटर की ये ट्रैकिंग करनी होगी । यह ट्रैकिंग नीलकंठ मंदिर रोड पर पड़ती है, जो लक्ष्मण झूला से लगभग 3 किलोमीटर दूर है।

यहां गरुड़ को समर्पित एक मंदिर है जिसके पास ये झरना शुरू होता है। हालांकि आपको ये झरना थोड़ा छोटा लगेगा, लेकिन बेहद दिलचस्प भी है। हरी-भरी हरियाली और अछूते प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा यह स्थान ऋषिकेश की खुफिया जगहों आता है।