पुणे से कुछ ही दूरी पर जन्नत जैसी है यह जगह, वीकेंड पर घूमने के लिए एकदम परफेक्ट

शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच अक्सर सुकून की तलाश में लोग हिल स्टेशन पर जाते हैं, और मानसून के दौरान हिल स्टेशन घूमने का अपना अलग ही मजा है। ऐसे में अगर आप मुंबई या उसके आसपास कोई बेहतरीन स्पॉट ढूंढ रहे है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है।

आज के इस पोस्ट में हम आपको पुणे के बेहद करीब एक ऐसे जगह के बारे में बाटने जा रहे है जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। प्रकीर्ति की गोद में स्थित इन वादियों में घूमना आपके लिए किसी सपने जैसा होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumit Pawar (@sumit.s.pawar)


दोस्तों हम बात कर रहे है पुणे से कुछ ही दूरी पर स्थित तम्हिनी घाट के बारे में जो कि तम्हिनी और मुलशी के बीच पहाड़ी रास्ते पर मौजूद है। यहाँ से चारों तरफ पहाड़ और हरियाली दिखती है और यहाँ तक आने का रास्ता बेहद ही शानदार और खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rathod Bhairav (@mr_bhairav_07)

ताम्हिणी घाट पुणे से लगभग 40 किमी. की दूरी पर है जहाँ आप खुद से ही ड्राइव करके आसानी से पहुंच सकते है। आपको पुणे से मुल्शी लेक के रास्ते यहाँ पहुंचना होगा, अगर आप मुंबई से जाना चाहते है तो आपको रसायनी, इमेजिका थीम पार्क और पाली होते हुए ताम्हिणी घाट जा सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Its_Your_Tej_⚡ (@_itsyour_tej)

ताम्हिणी घाट के खूबसूरत पहाड़ और वादियों से घिरे रस्ते के अलावे भी यहाँ कई ऐसी जगहें है जो आपको दीवाना बना देंगे, घाट में हरियाली, लेक और कई वाटरफॉल मौजूद है जिन्हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। वीकेंड पर एक्सप्लोर करने के लिए ताम्हिणी घाट परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aparajita Paul (@fotofilepanda)


यहाँ की यात्रा के दौरान आप ताम्हिणी घाट की सबसे फेमस जगह ताम्हिणी वाटरफॉल को बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते, आप ऊपर पहाड़ी से गिरते झरने में दोस्तों और फैमिली के साथ मस्ती कर सकते है।

यहाँ आप हाईकिंग का भी लुफ्त उठा सकते है, ताम्हिणी के घने जंगलों से होकर अंध्रबन ट्रेल ट्रेक है जो आपके ट्रिप का मजा और भी बढ़ा देगा। जब आप अंध्रबन ट्रेल प्वाइंट पहुँचेंगे तो आसपास के लुभावने दृश्य को देखकर सब कुछ भूल जाएंगे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krupa (@kaykayvee66)


तम्हिनी घाट के आस-पास कई होटल मौजूद हैं, जहां आप कम बजट में रुक सकते हैं। यहां पर लोकल फूड भी मिलते हैं।