Jaipur Monkey Temple: जयपुर आए तो देखना ना भूले ये अनोखा “मंकी टेम्पल”, विदेशी टूरिस्ट के बीच है काफी लोकप्रिय

Galta Ji Temple Jaipur: जयपुर में यूँ तो बहुत से प्रसिद्ध मंदिर हैं। लेकिन आज हम आपको बता जा रहें हैं, ऐसे मंदिर के बारे में जो आपने पहले ना तो देखा होगा ना ही इसके बारे में सुना होगा।
जी हाँ हम बात कर रहें हैं “मंकी टेम्पल” के बारे में। अरावली की पहाड़ियों में स्थित गलताजी मंदिर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, इस मंदिर को ही बंदर वाले मंदिर के रूप में भी जाना जाता है।
View this post on Instagram
जयपुर के सबसे प्रवित्र मंदिर में से एक
“गलताजी” एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। गलता जी जयपुर शहर से कुछ दूर, अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है। यह एक सुंदर और शांत जगह है, जहां आपको प्रकृति सौंदर्य के साथ धार्मिक आनंद भी मिलता है।
गलताजी मंदिर एक हिन्दू तीर्थ है जो की दुनिया भर के पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध है। इस खूबसूरत मदिर की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से हिंदू देवताओं, विवाह, और पौराणिक कथाओं के बारे में बताया गया है ।
कहा जाता है बंदरो का मंदिर
यहां पर आपको हजारों की संख्या में बंदरों देखने को मिल जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी ये बंदर यहां आने वाले भक्तों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते। ये बंदर सिर्फ मंदिर के आसपास घूमते रहते है।
View this post on Instagram
मंदिर की बनावट
गलताजी मंदिर की बनावट भी काफी अलग है, पहली नजर में यह देखने किसी राज महल जैसा लगता है। गुलाबी पत्थरों से निर्मित इस मंदिर के छतों पर खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलती है। इस भव्य धार्मिक स्थान के अंदर भी कई अन्य मंदिर भी हैं, जिनमें मुख्य मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। इसके अलावा यहां पर भगवान राम और कृष्ण को भी मंदिर देखने को मिलते हैं।
कुंड को लेकर है मान्यता
यह स्थल ऐतिहासिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां एक प्राचीन तालाब भी स्थापित है, जिसका नाम “गलता कुंड” है। इसे कुंडों का राज भी कहा जाता है। यहां पर स्नान करना बहुत पवित्र माना जाता है।
पौराणिक मान्यता के अनुसार इस कुंड में स्नान करने से रोगियों के कष्ट भी दूर होतें है। यहां आप प्राचीन राजस्थानी शैली में बने हवेलियों को भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
आस-पास के दर्शनीय स्थल
गलताजी मंदिर के पास में मौजूद कृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, बालाजी मंदिर और सीता राम मंदिर भी दर्शनीय स्थल हैं। इस मंदिर के पास एक और पर्यटक आकर्षण सिसोदिया रानी का बाग है, जो एक शानदार महल और गार्डन के रूप में जाना जाता है।